Advertisement
CNT-SPT एक्ट में संशोधन के खिलाफ नक्सलियों का झारखंड बंद, सोमवार रात 12 बजे तक जारी
रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ नक्सलियों का झारखंड बंद रविवार की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंदी सोमवार की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. एंबुलेंस, प्रेस, दूध सहित आवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों को बंदी से मुक्त रखा गया है. बंदी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी […]
रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ नक्सलियों का झारखंड बंद रविवार की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंदी सोमवार की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. एंबुलेंस, प्रेस, दूध सहित आवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों को बंदी से मुक्त रखा गया है. बंदी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को एलर्ट जारी कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित जिले के एसपी को बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
बंदी को लेकर रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. उल्लेखनीय है कि नक्सली बंदी को सफल बनाने को लेकर नक्सल प्रभावित इलाके में पोस्टरबाजी कर चुके हैं. इसके साथ ही कुछ घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं. नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी की ओर से भी संबंधित थानेदार को एलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि कोई बड़ी घटना न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement