Advertisement
महसूस करें ईश्वर का प्रेम
रांची : उर्सुलाइन धर्मसमाज का दो दिवसीय ‘प्रोविंस डेज’ उर्सुलाइन काॅन्वेंट सभागार में रविवार को संपन्न हुआ़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने द्विशताब्दी वर्ष का उदघाटन किया़ उन्होंने कहा कि यह यीशु मसीही की उपस्थिति महसूस करने का अवसर है़ जिसे सुसमाचार मिला है, वह इसे दूसरे तक पहुंचाये़ जीवन के वचन की उदघोषणा […]
रांची : उर्सुलाइन धर्मसमाज का दो दिवसीय ‘प्रोविंस डेज’ उर्सुलाइन काॅन्वेंट सभागार में रविवार को संपन्न हुआ़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने द्विशताब्दी वर्ष का उदघाटन किया़ उन्होंने कहा कि यह यीशु मसीही की उपस्थिति महसूस करने का अवसर है़ जिसे सुसमाचार मिला है, वह इसे दूसरे तक पहुंचाये़ जीवन के वचन की उदघोषणा ही जीने का तरीका है़ यह बात कलीसिया पर भी लागू है़
उन्होंने कहा कि प्रोविंस डेज का विषय ‘प्रेम की अग्नि पुन: प्रज्जवलित करें’ रखा गया है़ जब धर्मबहनें अपने कार्य व समुदाय के बीच लौटें, तब लोग इसे देख महसूस कर सके़ं इससे धर्मबहनों की सेवकाई बेहतरी की ओर उन्मुख होगी़ इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ‘प्रार्थनामय जीवन’, ‘मिशन’, ‘सामुदायिक जीवन’ और ‘धर्मसमाजी जीवन’ पर सत्र हुए़
समसामयिक विषयों पर चर्चा भी चर्चा हुई और वर्ष भर की कार्ययोजना तय की गयी़ कार्यक्रम में प्रोविंशयल सिस्टर शुचिता खलखो, डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर डोरोथी कुल्लू, आइलीन कुजूर, हेलेन बाड़ा, मृदुला डुंगडुंग, सिस्टर करुणा तिर्की, सिस्टर क्लारा तिर्की, सिस्टर बेला लकड़ा, सिस्टर विक्टोरिया बाअ:, सिस्टर शीला एर्गाट, सिस्टर रंजीता किंडो, रश्मि किस्पोट्टा, दुलारी टोप्पो, सिस्टर मटिल्डा डुंगडुंग व अन्य धर्मबहनें मौजूद थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement