Advertisement
ढाई साल में नहीं हो पायी सीसीएल सुरक्षा में बहाली
20 अक्तूबर 2014 को निकला विज्ञापन, 14 फरवरी 2016 को हुई लिखित परीक्षा कई बार कंपनी के अधिकारियों से मिले सफल आवेदक, पर नहीं हुई कोई ठोस पहल रांची : सीसीएल ढाई साल में सुरक्षाकर्मियों की बहाली नहीं कर पाया है. कंपनी ने सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 20 अक्तूबर 2014 को विज्ञापन निकाला था. […]
20 अक्तूबर 2014 को निकला विज्ञापन, 14 फरवरी 2016 को हुई लिखित परीक्षा
कई बार कंपनी के अधिकारियों से मिले सफल आवेदक, पर नहीं हुई कोई ठोस पहल
रांची : सीसीएल ढाई साल में सुरक्षाकर्मियों की बहाली नहीं कर पाया है. कंपनी ने सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 20 अक्तूबर 2014 को विज्ञापन निकाला था. इसके लिए 14 फरवरी 2016 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. 26 फरवरी 2016 को लिखित परीक्षा में सफल आवेदकों की सूची भी जारी कर दी गयी है, लेकिन अब तक फिजिकल के लिए तिथि नहीं जारी की जा रही है.
लिखित परीक्षा में सफल आवेदकों ने कई बार कंपनी के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार कुल 6300 आवेदकों ने इस पद के लिए आवेदन किया था. इसमें सामान्य और ओबीसी श्रेणी में 434 उम्मीदवार सफल हुए थे. एसटी कैटगरी में 334 तथा एसटी में 196 आवेदक सफल हुए थे.
कई संवर्गों में हो गयी बहाली : सीसीएल ने सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ कई अन्य पदों के लिए भी बहाली निकाली थी. इसमें कई ट्रेड की बहाली करा दी गयी है. कई पदों के लिए नियुक्ति भी करा ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement