रांची: मिस्टर एंड मिस एटीट्यूड के ग्रैंड फिनाले में शनिवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी ने माेरहाबादी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. हजारों लोगों की भीड़ में युवा सनी के एक झलक पाने को बेताब थे. रात नौ बजे सनी ने स्टेज पर लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला….गाने के साथ इंट्री की. इसके बाद एक से बढ़कर एक गाने पर सनी ने रंगारंग नृत्य पेश किये. सनी के साथ इस दौरान देश के कई नामी-गिरामी कलाकारों ने भी नृत्य पेश किया.
एयरपोर्ट पर सनी के बाउंसर ने की धक्का-मुक्की
रांची. बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने पति के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार को रांची पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. सनी लियोनी को देखने और उनका फोटो लेने के लिए फैंस बेताब हो गये. सनी लियोनी को सुरक्षा घेरा बना कर वाहन तक ले जाया गया. सनी लियोनी के गाड़ी में बैठते ही मीडिया कर्मी व प्रशंसक उनका फोटो लेने लगे. इसे देख कर सनी लियोनी की सुरक्षा में तैनात बाउंसर उन्हें खींच-खींच कर हटाने लगे. इससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. लोग सिनी लियोनी के वाहन के समक्ष गिरने लगे. इस कारण सनी लियोनी का वाहन करीब 10 मिनट तक वहीं रुका रहा. भगदड़ के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने कड़ी मशक्त के बाद सनी लियोनी के वाहन को धीरे-धीरे बाहर निकाला. सनी लियोनी के वाहन को मोटरसाइकिल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा स्कॉट करते हुए रेडिशन ब्लू तक ले जाया गया़
सनी लियोनी के आगमन पर विरोध प्रदर्शन
रांची. आदिवासी-मूलवासी छात्र संघ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के रांची आगमन का विरोध किया है. संघ के छात्रों ने अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन भी किया. संघ के नेताअों ने कहा कि झारखंड में पश्चिमी सभ्यता नहीं चलेगी. विरोध प्रदर्शन में रवि पीटर, पंकज कुमार, आजम अहमद, तीर्थनाथ आकाश, दशरथ पातर मुंडा, अजीत महतो, मनोज बेदिया, अंजली कच्छप मौजूद थे.