ऐसा करने से नक्शा के लिए आवेदकाें की संख्या बढ़ेगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो नक्शा के लिए आवेदकों की संख्या फिर से कम हो जायेगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने डिप्टी मेयर काे आश्वासन दिया कि वह तकनीकी रूप से विचार विमर्श करेंगे. अगर ऐसा करना संभव होगा तो किया जायेगा.
Advertisement
नगर विकास मंत्री से मिले डिप्टी मेयर, कहा जिस सूरत में हैं मकान, उसी सूरत में पास किये जायें नक्शे
रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात कर नक्शा के प्रस्ताव में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस सूरत में भवन का निर्माण किया गया है, उसी सूरत में नक्शा पास करने की अनुमति देना चाहिए. ऐसा करने से नक्शा के लिए आवेदकाें की […]
रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात कर नक्शा के प्रस्ताव में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस सूरत में भवन का निर्माण किया गया है, उसी सूरत में नक्शा पास करने की अनुमति देना चाहिए.
ऐसा करने से नक्शा के लिए आवेदकाें की संख्या बढ़ेगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो नक्शा के लिए आवेदकों की संख्या फिर से कम हो जायेगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने डिप्टी मेयर काे आश्वासन दिया कि वह तकनीकी रूप से विचार विमर्श करेंगे. अगर ऐसा करना संभव होगा तो किया जायेगा.
गौरतलब है कि गुुरुवार को नगर निगम द्वारा पांच अप्रैल 2016 से पहले बिना नक्शा पास किये बनाये गये भवनों को पुराने बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार रेगुरलाइज किया जायेगा. नक्शा के साथ मकान के रेगुरलाइज के लिए मात्र 600 रुपये शुल्क देने की बात कही गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement