उन्होंने कहा कि देश भर में पिछले वर्ष 50 अक्षया ब्रांच खोलने की मंजूरी दी गयी थी. अक्षया ब्रांच में महिलाओं को खाता खोलने, सूक्ष्म ऋण दिये जाने, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं, पीएनबी महिला समृद्धि योजना, पीएनबी महिला उद्योग निधि योजना, पीएनबी कल्याणी कार्ड योजना, पीएनबी महिला सशक्तीकरण अभियान और अन्य लाभ दिये जायेंगे. बैंक में संयुक्त एकाउंट पुरुषों के साथ खोले जा सकते हैं. उदघाटन के मौके पर बैंक के रांची अंचल के आंचलिक प्रबंधक पीके प्रधान, नये आंचलिक प्रबंधक पीके जैन, पूर्व राजभाषा अधिकारी आशुतोष प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
निर्मला काॅलेज परिसर में पीएनबी अक्षया का उदघाटन
रांची. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को निर्मला काॅलेज परिसर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की महिला शाखा अक्षया का उदघाटन किया. उन्होंने काॅलेज की प्राचार्य सिस्टर ज्योति और मनिका भेंगरा को पहला खाता खोलने संबंधी खाता पुस्तिका भी दी. राज्यपाल ने कहा कि इस बैंक से महिलाओं की जरूरतें पूरी होंगी और राज्य का […]
रांची. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को निर्मला काॅलेज परिसर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की महिला शाखा अक्षया का उदघाटन किया. उन्होंने काॅलेज की प्राचार्य सिस्टर ज्योति और मनिका भेंगरा को पहला खाता खोलने संबंधी खाता पुस्तिका भी दी. राज्यपाल ने कहा कि इस बैंक से महिलाओं की जरूरतें पूरी होंगी और राज्य का विकास होगा.
बैंक के आंचलिक प्रबंधक (पटना) राकेश गुप्ता ने बताया कि पीएनबी ने झारखंड में दूसरा महिला बैंक खोला है. एक बैंक देवघर में कार्यरत है. निर्मला काॅलेज शाखा की जिम्मेवारी नीलम हंस को दी गयी है. उन्होंने कहा कि शाखा के जरिये बैंक ने इंटरमीडिएट स्तर की एक सौ गरीब बच्चियों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है. प्रत्येक माह इन लाभुक छात्राओं के खाते में एक-एक सौ रुपये भी बैंक की तरफ से जमा किये जायेंगे. बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी इन्हें दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement