Advertisement
प्राथमिकी से पहले नोटिस दे बिजली विभाग : विनय
रांची : ऊर्जा विभाग द्वारा गठित रांची जिला राज्य सलाहकार समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य, झारखंड बिजली वितरण निगम के अधिकारी एवं झारखंड चेंबर के पदाधिकारी शामिल हुए. समिति के अध्यक्ष एनके पाटोदिया ने कहा कि इस तरह की जिला स्तरीय कमिटी पूरे झारखंड […]
रांची : ऊर्जा विभाग द्वारा गठित रांची जिला राज्य सलाहकार समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य, झारखंड बिजली वितरण निगम के अधिकारी एवं झारखंड चेंबर के पदाधिकारी शामिल हुए. समिति के अध्यक्ष एनके पाटोदिया ने कहा कि इस तरह की जिला स्तरीय कमिटी पूरे झारखंड में गठित होगी.
बैठक में सदस्यों ने कई सवाल उठाये, जिसका जवाब विभागीय अधिकारियों ने दिया. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि पावर ट्रिपिंग को कम करने के लिए विशेष उपाय किए जायें. बिजली गड़बड़ी पाए जाने पर प्राथमिकी के पहले नोटिस जरूर दी जाए. मौके पर बिजली विभाग से धनेश झा, अजीत कुमार, केके सिंह, अभय कुमार, डीएन साहू, सुशील भगत, अनूप प्रसाद, सदस्य मनमोहन, सुभाष सिंह, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रमोद सारस्वत, राहुल मारू, शंभू चूड़ीवाला, बिनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
जीएसटी सहायता केंद्र खुला
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा ने मुक्ति शरण लेन स्थित शाखा भवन में जीएसटी सहायता केंद्र की शुरुआत की. शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में आइसीएआइ, रांची के पूर्व अध्यक्ष सीए विनोद कुमार ने केंद्र का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र के माध्यम से जीएसटी के बारे में कई जानकारियां दी जायेंगी. देश के आर्थिक निर्माण में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का काफी महत्वपूर्ण रोल है. सीए महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि यह केंद्र सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम पांच बजे से सात बजे तक काम करेगा. कोई भी व्यक्ति यहां आकर जीएसटी से संबंधित शंकाओं का समाधान पा सकता है. जो भी सेल्स टैक्स के रजिस्टर्ड डीलर हैं, जिन्होंने अब तक माइग्रेशन नहीं किया है, वे एक से 15 जून तक माइग्रेशन करा लें. मौके पर सीए आशीष खोवाल, सीए आदित्य शाह, सीए नीरज, सीए सौरभ कुमार, सीए धनंजय कुमार, रविशंकर शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement