25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 डिग्री सेल्सियस है धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे की धरती का तापमान

कतरास: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की साउथ गोविंदपुर साइडिंग में लगी आग की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने डायरेक्टर जेनरल माइंस सेफ्टी के डीजी पीके सरकार शुक्रवार को यहां पहुंचे. उनके साथ डीजीजी संजीवन राय, एसके बागची के साथ-साथ बीसीसीएल अधिकारी भी थे. धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन डायवर्सन पर अंतिम रूप से मुहर लगाने से पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय […]

कतरास: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की साउथ गोविंदपुर साइडिंग में लगी आग की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने डायरेक्टर जेनरल माइंस सेफ्टी के डीजी पीके सरकार शुक्रवार को यहां पहुंचे. उनके साथ डीजीजी संजीवन राय, एसके बागची के साथ-साथ बीसीसीएल अधिकारी भी थे.
धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन डायवर्सन पर अंतिम रूप से मुहर लगाने से पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने डीजीएमएस से पांच जून तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. श्री सरकार ने अग्नि प्रभावित क्षेत्रों की स्वयं फोटोग्राफी की. कहां-कहां आग लगी है, क्या कार्य हुआ है, हर बिंदु पर जानकारी ली. उन्होंने बेहतर तरीके से नक्शा बनाने का निर्देश दिया. श्री सरकार साइडिंग के साथ-साथ सीएचपी व तेतुलिया भी गये. मौके पर कतरास क्षेत्र के जीएम एके दत्ता, गोविंदपुर क्षेत्र के एजीएम बीके चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह, इएनएम के महाप्रबंधक आरके झा, पीओ केआर सत्यार्थी, मैनेजर एसके बक्शी आदि थे. टीम साउथ गोविंदपुर के बाद अंगारपथरा साइडिंग भी गयी. वहां भी आग की भयावह स्थिति की जानकारी ली.
सोनारडीह हॉल्ट के पास आग की स्थिति भयावह
निरीक्षण के दौरान डीजीएमएस श्री सरकार ने अधिकारियों से पूछा कि आग किस तरफ से शुरू हुई और अभी किस तरफ जा रही है. कितनी तेजी से फैल रही है. उन्होंने इसकी पूरी जानकारी ली. बताया जाता है कि सोनारडीह हॉल्ट के पीछे केबिन के पास लगी आग ने धीरे-धीरे कोयला के सीम को पकड़ लिया. इसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती गयी. यहां पांच बोरहोल हैं, जिसमें प्रबंधन लगातार पानी डालती है. बावजूद बोर हॉल का तापमान 80 डिग्री रहता है यानी आग की स्थिति भयावह है. ट्रैक से काफी कम दूरी पर आग पहुंच गयी है. प्रतिदिन तापमान का रिडिंग ली जा रही है. पानी डालने के लिए तालाब भी बना दिया गया है. परियोजना से पानी पाइन लाइन के जरिये तालाब में गिरता है. फिर टंकी के बाद उसे बोर हॉल में डाला जाता है. रेलवे के इंस्पेक्टर टीके दास भी शुक्रवार को यहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें