इसकी चपेट में दोनों पति-पत्नी आ गये. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेेकिन रास्ते में रीतुलाल महतो की मौत हो गयी. वहीं पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
तोयर गांव की माधुरी एवं सोमर महतो भी वज्रपात की घटना में झुलस गये. उधर, रजरप्पा थाना के कुंदरुखुर्द गांव में वज्रपात से फूलसो देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में फूलसो नदी से स्नान कर घर लौट रही थी. रास्ते में वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.