रांची: नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम सीइओ मनोज कुमार को पत्र लिख कर रांची नगर निगम देवकमल अस्पताल के साथ हुए एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि देवकमल प्रबंधन द्वारा संचालित् निगम अस्पताल की ओपीडी दर (200 व 500 रुपये) काफी अधिक है. पार्षद भी इसका विरोध कर रहे हैं.
वह देवकमल प्रबंधन को दर कम करने का आदेश जारी करें. अगर अस्पताल प्रबंधन ने दर कम नहीं किया, तो उसके साथ किये गये एग्रीमेंट को रद्द कर दिया जाये. इधर, वार्ड नं 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने भी ओपोडी शुल्क को लेकर नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. श्री झा ने सचिव से आग्रह किया कि वे अस्पताल प्रबंधन को दर कम करने का आदेश दें, ताकि गरीबों को अस्पताल का फायदा मिले.
आज होगी बैठक : डिप्टी मेयर के पत्र के आलोक में निगम सीइओ ने देवकमल अस्पताल प्रबंधन को बैठक के लिए गुरुवार को बुलाया है. गुरुवार की बैठक में ओपीडी शुल्क कम करने के संबंध में डिप्टी मेयर बैठक करेंगे.