28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक जीएसटी में करा लें माइग्रेशन

रांची : वाणिज्यकर विभाग और एक्साइज व सर्विस टैक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जीएसटी सलाहकार समिति की दूसरी बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक में झारखंड चेंबर, बार एसोसिएशन, विभिन्न जिला चेंबर, व्यावसायिक संगठन के अलावा विभागीय अधिकारी शामिल हुए. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी लागू होगा. जीएसटी […]

रांची : वाणिज्यकर विभाग और एक्साइज व सर्विस टैक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जीएसटी सलाहकार समिति की दूसरी बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक में झारखंड चेंबर, बार एसोसिएशन, विभिन्न जिला चेंबर, व्यावसायिक संगठन के अलावा विभागीय अधिकारी शामिल हुए.
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी लागू होगा. जीएसटी में माइग्रेशन के लिए एक से 15 जून तक समय है. अब तक जिन लोगों ने माइग्रेशन नहीं कराया है, वे इस समय अवधि में जरूर करा लें. हर जिले में संयुक्त आयुक्त के स्तर पर नियमित रूप से जीएसटी पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, व्यापारी इसका लाभ उठायें. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यकता होने पर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड चेंबर या विभाग से संपर्क करें. 17 जून को भारत सरकार के राजस्व सचिव रांची आयेंगे.
इसी दिन राजस्व सचिव की बैठक मोरहाबादी में सभी व्यावसायिक संगठनों के साथ बैठक होगी. बैठक में झारखंड चेंबर ने इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलने से हो रही परेशानियों पर चर्चा की. बैठक में झारखंड चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, विभागीय सचिव केके खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण तिवारी, शिवचंद्र भगत, एक्साइज कमिश्नर मोनिका, सुरेश, मानव केडिया, मोहनलाल अग्रवाल, शंभू गुप्ता, जेसिया के अंजय पचेरिवाला, चेतन गोयनका, बार एसोसियेशन से ज्योति पोद्दार, एसएन राजगढ़िया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें