Advertisement
किसानों को शीघ्र करें भुगतान : सरयू राय
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किसानों को धान खरीद के बकाया का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन में खरीफ फसल की बुआई शुरू हो जायेगी. इसके लिए किसानों को पैसे की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में उन्हें बकाया दे दिया जाये. मंत्री ने स्पष्ट किया […]
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किसानों को धान खरीद के बकाया का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन में खरीफ फसल की बुआई शुरू हो जायेगी.
इसके लिए किसानों को पैसे की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में उन्हें बकाया दे दिया जाये. मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों से नाकोफ ने धान खरीदा है, पर उसका भुगतान नहीं किया है. ऐसे में राज्य सरकार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से भुगतान करायें. मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे किसानों की सूची नाकोफ से मंगाये, जिनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.
सूची की जांच एक सप्ताह में करा लें. जो किसान धान बेचने का प्रमाण देते हैं, उसका भुगतान तुरंत कर दिया जाये. श्री राय ने कहा कि सरकार ने किसानों से धान बेचने की अपील विज्ञापन के माध्यम से किया है. साथ ही उचित मूल्य देने की बात भी कही है. ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि किसानों को भुगतान करें और इसकी वसूली नाकोफ से करे. मंत्री ने कहा कि सरकार ने ही धान खरीद के लिए नाकोफ को एजेंट बनाया है. ऐसे में भुगतान की जिम्मेवारी भी सरकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement