Advertisement
निगम देता है 11700, ऑपरेटरों को मिलते हैं 7500
रांची : रांची नगर निगम में 20 कंप्यूटर ऑपरेटरों कार्यरत हैं, जिन्हें प्लेसमेंट एजेंसी उर्मिला इंटरप्राइजेज रखा है. निगम प्रति कंप्यूटर ऑपरेटर इस एजेंसी को प्रतिमाह 11700 रुपये देता है, जबकि इन आॅपरेटरों को हर माह केवल 7500 हजार रुपये ही मिलते हैं. यानी एजेंसी को बैठे बिठाये ही हर माह 60 से 80 हजार […]
रांची : रांची नगर निगम में 20 कंप्यूटर ऑपरेटरों कार्यरत हैं, जिन्हें प्लेसमेंट एजेंसी उर्मिला इंटरप्राइजेज रखा है. निगम प्रति कंप्यूटर ऑपरेटर इस एजेंसी को प्रतिमाह 11700 रुपये देता है, जबकि इन आॅपरेटरों को हर माह केवल 7500 हजार रुपये ही मिलते हैं. यानी एजेंसी को बैठे बिठाये ही हर माह 60 से 80 हजार मिल रहे हैं.निगम में कार्यरत इन कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कई बार निगम अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे एजेंसी के बजाय उन्हें सीधे कांट्रैक्ट पर रख लें. निगम जो पैसा एजेंसी को देता है, उससे कम वेतन भी उन्हें मंजूर है. लेकिन सूत्रों की मानें, तो एजेंसी का अच्छा संबंध निगम के कई अधिकारियों से है, इसलिए कंप्यूटर ऑपरेटों की सुनवाई नहीं हो रही है.
एजेंसी ने कहा : 8000 देते हैं एक आॅपरेटर को
उर्मिला इंटरप्राइजेज के मैनेजर रहमान ने बताया कि एजेंसी ऑपरेटरों को प्रतिमाह आठ हजार वेतन देती है.इसके अलावा प्रतिमाह इएसआइ और पीएफ के रूप में भी 1500 रुपये जमा किये जाते हैं. सर्विस टैक्स अलग से देना पड़ता है. इस प्रकार से एक आॅपरेटर से एजेंसी को केवल हजार रुपये ही मासिक बचत होती है. अब इतनी बड़ी एजेंसी चला रहे हैं, तो थोड़ा बहुत तो मार्जिन रखना ही पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement