17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से लापता है महिला,एसआइटी गठित

जन संवाद में दिया गया आदेश शिक्षिका ने अपने परिजन के घर रख कर पढ़ाने का पिता को दिया था भरोसा रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो से लापता ललिता उराइन (सात वर्ष) को शीघ्र ढूंढ़ने के लिए स्पेशल टीम गठित करने का आदेश दिया है. […]

जन संवाद में दिया गया आदेश
शिक्षिका ने अपने परिजन के घर रख कर पढ़ाने का पिता को दिया था भरोसा
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो से लापता ललिता उराइन (सात वर्ष) को शीघ्र ढूंढ़ने के लिए स्पेशल टीम गठित करने का आदेश दिया है. उन्होंने इस केस की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक से कराने को कहा. श्री तिवारी मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.
लोहरदगा जिले के अराहंसा की मासूम ललिता के पिता को विद्यालय की शिक्षिका ने वर्ष 2014 में यह भरोसा दिया था कि वह उनकी पुत्री को मानगो में अपने परिजन के घर रखवायेंगी, ताकि ललिता आगे की पढ़ाई जारी रख सके. कुछ दिनों बाद ललिता लापता हो गयी. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
हिरणपुर थाना प्रभारी को तत्काल हटायें
पाकुड़ जिले के रानीपुर में विजय कुमार साहा की पत्थर से कूच कर हत्या कर दिये जाने के छह माह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए श्री तिवारी ने हिरणपुर थाना प्रभारी को तत्काल पद से हटाने का आदेश दिया. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को इस केस की समीक्षा कराने को कहा.
कार्यपालक पदाधिकारी को शो-कॉज जारी किया
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के वार्ड नंबर-छह में वित्तीय वर्ष 2015-16 में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी को शो-कॉज किया गया है. उनसे पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये? जिला नोडल पदाधिकारी को स्वयं स्थल निरीक्षण कर इसकी जांच करने का आदेश दिया गया.
लंबित पेंशन राशि का भुगतान शीघ्र होगा
कृषि भवन स्थित माप-तौल विभाग में अनुसेवक के पद पर कार्यरत एतवा उरांव की सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2011 में मृत्यु हो गयी थी. इनकी पेंशन की राशि लंबित थी. विभागीय नोडल पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि स्वीकृति आदेश जारी हो गया है. पेंशन की लंबित राशि का शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा.
सीधी बात से पूर्व करें शिकायतों का निष्पादन
योजना सह वित्त विभाग के नोडल पदाधिकारी ने विभागीय लंबित शिकायतों की समीक्षा की. इस दौरान सभी जिलों के एलडीएम (अग्रणी जिला प्रबंधक) को सीधी बात कार्यक्रम से पूर्व लंबित शिकायतों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट रिपोर्ट भेजें, ताकि उसका शीघ्र निष्पादन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें