17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरों-कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं

मेकैनिकल डिवीजन के 64 कर्मियों का अभी तक समायोजन नहीं 22 इंजीनियरों की पोस्टिंग नहीं रांची : सरकार ने मेकैनिकल डिवीजन( यांत्रिक प्रमंडल) को बंद तो कर दिया, पर उसके 64 कर्मियों का समायोजन अभी तक नहीं किया. इसके तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को सचिवालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि 22 इंजीनियरों की पोस्टिंग […]

मेकैनिकल डिवीजन के 64 कर्मियों का अभी तक समायोजन नहीं
22 इंजीनियरों की पोस्टिंग नहीं
रांची : सरकार ने मेकैनिकल डिवीजन( यांत्रिक प्रमंडल) को बंद तो कर दिया, पर उसके 64 कर्मियों का समायोजन अभी तक नहीं किया. इसके तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को सचिवालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि 22 इंजीनियरों की पोस्टिंग नहीं की है. दो कार्यपालक अभियंता को मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. सहायक अभियंताओं को क्वालिटी कंट्रोल में भेजा गया है, जबकि सारे कनीय अभियंता ऐसे ही अंचल कार्यालय में बैठे हुए हैं.
इन सारे इंजीनियरों को पथ अंचल रांची से ही टैग (संबद्ध) कर दिया गया है. इन्हें विभाग में समायोजित नहीं किया गया, बल्कि संबद्ध कर दिया गया है. अभी स्थिति है कि इन सारे कर्मियों को करीब चार माह से वेतन नहीं मिला है. इनका एलपीसी नहीं मिला है, पर एलपीसी भी भेज दिया गया है. इसके बाद भी इन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.
क्या है मेकैनिकल डिवीजन
पहले राज्य में मेकैनिकल डिवीजन होता था. इसमें राज्य सरकार के ही इंजीनियर व कर्मचारी रहते थे. इस डिवीजन के अधीन सड़क बनानेवाले कई उपकरण होते थे. सरकार सड़क बनवाने की पूरी व्यवस्था कर रखी थी. अचानक कहीं गड्ढे भरने हों या रिपेयर की जरूरत हो, तो इस प्रमंडल के इंजीनियरों के माध्यम से सड़क तत्काल ठीक करा ली जाती थी.
इस डिवीजन के माध्यम से कई कार्य हुए हैं. बाद में इस डिवीजन को काम देना बंद हो गया. सारे काम ठेकेदारों से कराये जाने लगे. डिवीजन के इंजीनियरों व कर्मचारियों के पास कोई काम ही नहीं रहा. अंतत: सरकार ने इस डिवीजन को पथ विभाग के साथ संबद्ध करने का फैसला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें