24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू महानगर ने जीएम ऑफिस घेरा

रांची : आजसू महानगर कमेटी ने राजधानी रांची में बिजली की लचर व्यवस्था व मनमाना बिजली बिल के मुद्दे को लेकर मंगलवार को बिजली बोर्ड के कुसई कॉलोनी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मुनचुन राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक से मुलाकात की. मुनचुन राय ने महाप्रबंधक को […]

रांची : आजसू महानगर कमेटी ने राजधानी रांची में बिजली की लचर व्यवस्था व मनमाना बिजली बिल के मुद्दे को लेकर मंगलवार को बिजली बोर्ड के कुसई कॉलोनी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मुनचुन राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक से मुलाकात की.
मुनचुन राय ने महाप्रबंधक को बताया कि राजधानी रांची के बड़े इलाके में घंटों बिजली की लोड शेडिंग की जा रही है. भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा है. निजी कंपनी द्वारा मनमाना बिजली बिल दिया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. उपभोक्ता सब काम छोड़ कर बिजली अॉफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही मीटर रीडिंग संबंधी त्रुटियों को दुरुस्त कर लिया जायेगा. हर जोन में शिविर लगा कर लोगों की समस्या का निदान किया जायेगा . जीएम से मिलनेवालों में ज्ञान सिन्हा, कुंदन सिंह, रवि सिंह,शाहजादा अनवर, राहुल गुप्ता, राहुल सिन्हा , चंकी, विवेक सिंह, अनिल गुप्ता, दीपक पोद्दार, ललटू महतो, रवि अग्रवाल, संदीप उरांव, लखींद्र सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें