17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में कोताही कर रहे हैं डीएओ : सचिव

रांची : बीज व्यापारियों द्वारा किये जा रहे गोरखधंधे को लेकर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों (डीएओ) को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि रांची में बीज व्यवसायियों द्वारा अवैध रूप से व्यापार करने, एक्सपायर्ड बीज को फिर से री-पैकेज कर बेचने की बात प्रकाश में आयी है. यह अत्यंत […]

रांची : बीज व्यापारियों द्वारा किये जा रहे गोरखधंधे को लेकर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों (डीएओ) को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि रांची में बीज व्यवसायियों द्वारा अवैध रूप से व्यापार करने, एक्सपायर्ड बीज को फिर से री-पैकेज कर बेचने की बात प्रकाश में आयी है. यह अत्यंत गंभीर विषय है. इससे पता चलता है कि जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. श्रीमती सिंघल ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को बीज के व्यापार और व्यापारियों की लगातार जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अवैध रूप से बीज की खरीद-बिक्री या एक्सपायर्ड बीज बेचने का मामला सामने आया, तो संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी.
पत्र में कृषि सचिव ने लिखा है कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर विभिन्न योजनाओं के तहत बीज उपलब्ध कराया जाता है. राज्य के विभिन्न जिलों में बीज की खरीद-बिक्री का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है. इसके लाइसेंसिंग अॉथोरिटी जिला कृषि पदाधिकारी ही होते हैं. सभी जिला कृषि पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें