Advertisement
बिजली-बत्ती के बिना ही हो गया पार्किंग का उदघाटन
रांची : रिम्स में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का उदघाटन तो हो गया है, लेकिन यहां वाहनों की पार्किंग अब तक शुरू नहीं हुई. फिलहाल पार्किंग का शटर गिरा हुआ है और ताला बंद है. रिम्स सूत्रों का कहना है कि कार पार्किंग में बिजली-बत्ती तक की व्यवस्था नहीं है. वहां न तो पंखा लगा […]
रांची : रिम्स में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का उदघाटन तो हो गया है, लेकिन यहां वाहनों की पार्किंग अब तक शुरू नहीं हुई. फिलहाल पार्किंग का शटर गिरा हुआ है और ताला बंद है.
रिम्स सूत्रों का कहना है कि कार पार्किंग में बिजली-बत्ती तक की व्यवस्था नहीं है. वहां न तो पंखा लगा हुआ है. इस वजह से लोग वाहन की पार्किंग नहीं कर रहे हैं. रिम्स में 17 मई को कार पार्किंग सहित कई सेवाओं का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. रिम्स प्रबंधन ने उदघाटन के साथ ही नयी सेवाअों को चालू करने का दावा किया था.
हालांकि, अब तक रिम्स प्रबंधन ने पार्किंग की बिल्डिंग काे हैंडओवर भी नहीं लिया है. उदघाटन तक भवन निर्माण करनेवाली एजेंसी को प्रबंधन ने पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. लेकिन उदघाटन के दिन तक कई काम अधूरे रह गये थे. जब प्रबंधन को पता चला कि भवन में बिजली की व्यवस्था ही नहीं है, तो हैंडओवर नहीं लिया. एजेंसी को शीघ्र बिजली की व्यवस्था करने का निर्देंश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement