Advertisement
प्रेम फुटवियर के जरिये हुनरमंद होंगी सखी मंडल की महिलाएं
गरीब बच्चों को मिलेगा मात्र 99 रुपये में जूता रांची : सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार पूरे झारखंड को शिक्षित और सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है. सरकार की इस मुहिम को मजबूती देने का काम प्रेम फुटवियर कंपनी बखूबी कर रही है. कंपनी ने स्कूली बच्चों को सस्ता जूता […]
गरीब बच्चों को मिलेगा मात्र 99 रुपये में जूता
रांची : सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार पूरे झारखंड को शिक्षित और सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है. सरकार की इस मुहिम को मजबूती देने का काम प्रेम फुटवियर कंपनी बखूबी कर रही है. कंपनी ने स्कूली बच्चों को सस्ता जूता बनाकर देने की योजना बनायी है.
इससे राज्य के दूरदराज के इलाके में रहनेवाले पिछड़े और वंचित तबके के बच्चों को लाभ मिलेगा. साथ ही कंपनी का फोकस है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सखी मंडल की महिलाओं को हस्तशिल्प/हस्तकरघा का प्रशिक्षण देकर उनके हुनरमंद बनाये़ कंपनी सखी मंडल और अन्य प्रशिक्षित लोगों को कच्चा माल उपलब्ध करायेगी, उनके हुनर का उपयोग कर जूता निर्माण को गति प्रदान करेगी. हस्तशिल्प और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को राज्य के पांचों प्रमंडलों में लागू किया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए कंपनी राज्य सरकार के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान की भी स्थापना करेगी.
कंपनी धनबाद गोविंदपुर कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी इकाई शुरू करनेवाली है. प्रेम फुटवियर की स्थापना की पृष्ठभूमि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कोलकाता रोड शो के दौरान बनी थी.
राज्य सरकार ने छह माह से भी कम समय में जमीन आवंटित कर इसके स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया. अगले दो महीने में उत्पादन प्रारंभ करनेवाली इस इकाई से 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. कंपनी ने धनबाद के बाद राज्य के पांचों प्रमंडलों में जूता निर्माण इकाई एवं एक राज्यस्तरीय फुटवियर पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है़ कंपनी का मानना है कि झारखंड पूर्वी भारत का गेटवे है. बंदरगाह से इसकी नजदीकी व फुटवियर नीति से उद्योग को लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement