Advertisement
जमीन संबंधी मामले का हो शीघ्र निबटारा
चान्हो : क्षेत्र के टानाभगतों ने विभिन्न मांगों को लेकर चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. अखिल भारतीय टानाभगत संघ सोनचीपी के तत्वावधान में आयोजित धरना में संघ के अध्यक्ष झिरगा टानाभगत सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि 2009 में ही मुख्यमंत्री ने प्रखंड व गांव-गांव में कैंप लगा कर टानाभगतों की जमीन संबंधी मामले […]
चान्हो : क्षेत्र के टानाभगतों ने विभिन्न मांगों को लेकर चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. अखिल भारतीय टानाभगत संघ सोनचीपी के तत्वावधान में आयोजित धरना में संघ के अध्यक्ष झिरगा टानाभगत सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि 2009 में ही मुख्यमंत्री ने प्रखंड व गांव-गांव में कैंप लगा कर टानाभगतों की जमीन संबंधी मामले के निबटारे का आदेश दिया था, लेकिन इसके आठ साल बीत जाने के बाद भी यह काम फाइलों तक ही सीमित है.
जिससे जमीन संबंधी कागजात नहीं रहने के कारण वह आज भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. वह अपनी मांग को लेकर सरकार के मंत्री, विधायक व अधिकारियों से भी मिल चुके है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. बाद में टानाभगतों को सीओ जयवर्धन कुमार ने वार्ता के लिए बुलाया.
मांग सुनने के बाद उन्हें बताया कि टानाभगतों के विकास के लिए एक वृहद खाका तैयार किया जा रहा है. 25 मई को चान्हो में उनके अलावा मांडर, बुढ़मू व बेड़ो के अंचलाधिकारी जुटेंगे व एक ही जगह संयुक्त रूप से उनकी जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. मौके पर संघ के सचिव भुवाल टानाभगत, पुसा टानाभगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement