24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी स्वाभाविक प्रक्रिया, रघुवर सरकार अच्छा काम कर रही : रावत

असम से लौटने के क्रम में रांची पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत रांची : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार अच्छा काम कर रही है. यहां पर कई तरह के कद्दावर नेता हैं. सबके अपने-अपने विचार हैं. पार्टी में गुटबाजी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. […]

असम से लौटने के क्रम में रांची पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
रांची : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार अच्छा काम कर रही है. यहां पर कई तरह के कद्दावर नेता हैं. सबके अपने-अपने विचार हैं. पार्टी में गुटबाजी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. श्री रावत रविवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती मेरे लिए सौभाग्यशाली रही है.
यहां के कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा स्नेह मिला. इनके प्रेम व आशीर्वाद से पार्टी की अोर से दी गयी जिम्मेवारी को निभा रहा हूं. श्री रावत असम में जनजातीय परिवार के 952 जोड़ों के शादी कार्यक्रम में हिस्सा वहां से लौटने के क्रम में विशेष विमान से शाम 7.15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड का प्रदेश प्रभारी रह चुका हूं. मुझे कुछ लोगों ने पटना होकर लौटने की बात कही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं के स्नेह ने रांची खींच लाया. मेरी मुख्यमंत्री रघुवर से भी बात हुई थी. उन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम को लेकर बाहर हैं.
इससे पहले एयरपोर्ट पर भाजपा रांची महानगर की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करनेवालों में खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू, बसंत दास, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, केके गुप्ता, राजू सिंह, वरूण साहू, प्रकाश साहू, मुकेश सिंह, अजय गिरि, संतोष मिश्रा, राम लगन राम, विनोद महतो, बजरंग वर्मा समेत कई लोग शामिल थे. श्री रावत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय भी गये.
यहां पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने श्री रावत का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, राकेश चौधरी, राज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, कुणाल यादव, संजय पोद्दार, वरुण तिवारी, कुणाल अजमानी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. श्री रावत 22 मई की सुबह साढ़े आठ बजे विशेष विमान से देहरादून के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें