Advertisement
निजाम नगर में बनेगा टीओपी
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर मोती मसजिद के समीप झारखंड एकता पंचायत की ओर से पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि निजाम नगर में शीघ्र ही टीओपी बनाया जायेगा़ टीओपी के लिए लोगों को जगह तलाश कर बताने के लिए कहा गया है़ उन्होंने 10 दिन […]
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर मोती मसजिद के समीप झारखंड एकता पंचायत की ओर से पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि निजाम नगर में शीघ्र ही टीओपी बनाया जायेगा़ टीओपी के लिए लोगों को जगह तलाश कर बताने के लिए कहा गया है़
उन्होंने 10 दिन के अंदर 15 जरूरतमंद महिलाओं की सूची बनाकर भी देने के लिए कहा, ताकि उन्हें रांची पुलिस की ओर से सिलाई मशीन दी जा सके़ एसएसपी ने मुहल्ला समिति बनाने पर भी जोर दिया़ मुहल्ला समिति में युवाओं को जोड़ने के लिए कहा गया. युवाओं को स्पोर्टस, शिक्षा से संबंधी कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनेे पर जोर दिया़ इस अवसर एसडीओ भोर सिंह यादव ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे़ं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अफवाह एके-47 की गोली से भी ज्यादा घातक होती है, इसलिए अफवाह पर ध्यान न दे़ं
सिटी एसपी किशोर कौशल ने कहा कि यह संवेदनशील इलाका है, यहां भाषण से नहीं बातों को धरातल पर उतारने की आवश्यकता होती है़ कार्यक्रम में अंजुमन इसलामिया के सदर इबरार अहमद, झारखंड एकता पंचायत के सदर मो सहजाद उर्फ माेनू ने भी अपनी बातें रखी़ इस दौरान हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मेें सन्नी, आफताब, विक्की सहित कई युवकों ने योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement