रातू : कांके प्रखंड के मनातू पंचायत अंतर्गत टेंडर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रवेश कुमार की दुकान का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था कि दुकानदार राशन वितरण में मनमानी करता है. दो-चार माह के अंतराल पर एक बार राशन देता है तथा उसकी रसीद नहीं देकर कार्ड में अन्य महीने का भी राशन चढ़ा देता है. यही नहीं निर्धारित मात्रा से कम राशन देकर पैसा ज्यादा लेता है.
अंत्योदय कार्डधारियों को 35 की जगह 30 किलो चावल व पीला कार्डधारियों को प्रति यूनिट एक किलो चावल कम दिया जा रहा है. इससे कार्डधारियों में रोष है. बीएसओ से शिकायत के बावजूद राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने डीलर का लाइसेंस रद्द कर महिला समिति को दुकान देने की मांग की है. इस संबंध में जानकारी के लिए बीएसओ को फोन किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.