Advertisement
सुखविंदर सिंह लाइव शाे के लिए आज से मिलेगा पास
रांची: प्रभात खबर की ओर से 27 मई को सुर संध्या का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शाम छह बजे से मेगा स्पाेटर्स कांप्लेक्स, खेलगांव में हाेगा. सुर संध्या में प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह सबको झुमायेंगे. इस शाे में प्रवेश सिर्फ पास से ही हाेगा.. पास के वितरण के िलए प्रभात खबर ने आठ वितरण […]
रांची: प्रभात खबर की ओर से 27 मई को सुर संध्या का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शाम छह बजे से मेगा स्पाेटर्स कांप्लेक्स, खेलगांव में हाेगा. सुर संध्या में प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह सबको झुमायेंगे. इस शाे में प्रवेश सिर्फ पास से ही हाेगा.. पास के वितरण के िलए प्रभात खबर ने आठ वितरण केंद्र बनाये हैं, जहां कूपन लेकर आने पर पास दिये जायेंगे. ये पास प्रभात खबर कार्यालय काेकर, सिटी अॉफिस (मंजूसा कांप्लेक्स, एचबी राेड), सुजाता सिनेमा, फन सिनेमा आैर पॉपकॉर्न सिनेमा जैसे स्थलाें पर भी मिलेगा.
अपनी बुलंद आवाज के दम पर बुलंदियों तक पहुंचे सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी सिंह को छैयां-छैयां (फिल्म दिल से) गाने के लिए वर्ष 1999 में फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इन्हें स्लमडॉग मिलिनेयर के गाने जय हो से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. प्रभात खबर इस तरह का आयाेजन पहले भी करता रहा है. इससे पहले पार्श्व गायिका आशा भोंसले, गजल गायक गुलाम अली व सोनू निगम का रांची में शाे हाे चुका है.
कई गानों को दी अपनी आवाज
सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज दी है. उन्होंने फिल्म ताल, बीवी नंबर-1, 1947 अर्थ, दाग, जानवर, दिल्लगी, तेरे नाम, ओम शांति ओम, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. हाल में रिलीज हुई फिल्म रईस में गाने उड़ी-उड़ी व फिल्म सुल्तान में भी अपनी आवाज दी है. रिलीज होने वाली फिल्म सचिन का टाइटल सांग भी सुखविंदर सिंह ने ही गाया है.
जानिये, कैसे मिलेगा पास
कूपन नंबर-1 दिनांक 19 मई को प्रकाशित किया गया है. 20 मई को कूपन नंबर-2 प्रकाशित किया गया है. दो अलग-अलग नंबर के कूपन को कूपन फॉर्म पर चिपकायें और वितरण सेंटर में आकर पास प्राप्त कर लें. पास सीमित हैं, इस वजह से पहले आओ पहले पाओ के तहत पास का वितरण होगा.
यहां से प्राप्त कर सकते हैं पास
प्रभात खबर कार्यालय, 15 पी कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर रांची
रेडियोधूम, मंजूषा कांप्लेक्स एचबी रोड, रांची
प्रभात खबर सिटी ऑफिस, सृष्टि कांप्लेक्स, एचबी रोड
सुजाता सिनेमा हॉल, मेन रोड, रांची
फन सिनेमा हिनू, रांची
पॉपकॉर्न सिनेमा गैलेक्सिया मॉल रातू रोड, रांची
स्टूडियो प्रगति, अशोक नगर, रांची
प्रभात खबर डॉट कॉम पर मैं भी सुखविंदर प्रतियोगिता
रांची. 27 मई 2017 को प्रभात खबर बड़ा आयोजन कर रहा है. रांची में ‘सिंगिंग सनसेशन’ सुखविंदर सिंह आपके साथ होंगे. यदि आप भी संगीत के शौकीन हैं, गाने गुनगुनाते हैं या गाने की प्रतिभा आपके अंदर कहीं छुपी है, तो यही मौका है, उसे एक नयी पहचान देने का. ‘मैं भी सुखविंदर’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आपको मौका मिलेगा लाइव सुखविंदर को सुनने का, इसके साथ ही आप अपनी प्रतिभा ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं-
कैसे लें इस प्रतियोगिता में हिस्सा
सबसे पहले आपको प्रभात खबर के ऑफिसियल फेसबुक पेज को लाइक करना होगा ( https://www.facebook.com/prabhat.khabar) आप सुखविंदर का गाया कोई भी गाना अपनी आवाज में वीडियो रिकाॅर्ड करें. उसे हमारे पेज के कमेंट बॉक्स में साझा करें, वीडियो अपने टाइमलाइन पर भी साझा करें. वीडियो के साथ आपको हैशटैग इस्तेमाल करना होगा #Prabhatkhabar #maivsukhwinder. यदि आपके वीडियो को 1000 लाइक मिलते हैं, तो आप इस प्रतियोगिता के विजेता होंगे.
सबसे ज्यादा लाइक किये गये वीडियो को हम अपनी वेबसाइट पर भी जगह देंगे. इसे प्रभात खबर के ऑफिसियल फेसबुक, टि्वटर पेज पर भी साझा किया जायेगा.
क्या मिलेगा ईनाम
सुखविंदर को लाइव सुनने का मौका
प्रभात खबर डॉट कॉम आपको सम्मानित करेगा
आपका स्पेशल इंटरव्यू प्रभात खबर डॉट कॉम में प्रकाशित किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement