यह बिल विधायक मद से हुए कार्यों से संबंधित है. अब वर्ष 2017-18 में 32 करोड़ रुपये भी आ चुके हैं, लेकिन डीसी बिल लंबित रहने की वजह से 32 करोड़ की अग्रिम निकासी फंस गयी है. पहले के कार्यों का डीसी बिल जब तक जमा नहीं किया जाता है, तब तक 32 करोड़ अग्रिम निकासी नहीं होगी.
Advertisement
दो साल का डीसी बिल नहीं किया जमा, निकासी फंसी
रांची: जिला के अधिकारियों ने दो साल का डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया है. ये बिल वर्ष 2015-16 व 2016-17 का है. लंबित बिल करीब 19 करोड़ रुपये का है. वर्ष 2015-16 में 2.43 करोड़ व वर्ष 2016-17 में 17. 78 करोड़ का डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया गया है. यह […]
रांची: जिला के अधिकारियों ने दो साल का डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया है. ये बिल वर्ष 2015-16 व 2016-17 का है. लंबित बिल करीब 19 करोड़ रुपये का है. वर्ष 2015-16 में 2.43 करोड़ व वर्ष 2016-17 में 17. 78 करोड़ का डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया गया है.
डीसी बिल एनआरइपी 1 व 2 तथा जिला परिषद से संबंधित है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीडीस बीरेंद्र कुमार सिंह ने जिला परिषद के सहायक अभियंता बसंत कुमार लाल, एनआरइपी-1 के मधुरेंद्र कुमार सिन्हा व एनआरइपी-2 के जवाहर लाल गुप्ता ने स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 15 दिनों के अंदर डीसी बिल जमा नहीं किया गया, तो कार्रवाई होगी. इन लोगों के द्वारा एक भी डीसी बिल जमा नहीं किया गया है.
कहां कितना लंबित है डीसी बिल
वर्ष 2015-16 में
एनआरइपी-1: 45.366 लाख
एनआरइपी-2: 57.391 लाख
जिला परिषद: 139.57 लाख
वर्ष 2016-17 में
एनआरइपी-1: 271.722 लाख
एनआरइपी-2: 898.628 लाख
जिला परिषद: 539.7687 लाख
डीडीसी खूंटी: 72.40 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement