23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदर सरूकद की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र के कातिंगकेल में हुई सुंदर सरूकद की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी देवसहाय ऑड़ेया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि सुंदर सरूकद की हत्या […]

खूंटी: मुरहू पुलिस ने 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र के कातिंगकेल में हुई सुंदर सरूकद की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी देवसहाय ऑड़ेया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि सुंदर सरूकद की हत्या में ग्राम बरकेला निवासी देवसहाय ऑड़ेया शामिल है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार दिनेश प्रजापित, पुअनि बमबम कुमार, सुरेश पासवान व कमलेश चौधरी (दोनों सअनि) ने तड़के बरकेला गांव में छापेमारी कर देव सहाय ऑड़ेया को धर दबोचा.

उसने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश में सुंदर सरूकद की हत्या की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुलीपीड़ी गांव के दीत भेंगरा के कुएं से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया. पूछताछ के बाद शाम में उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें