एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि सुंदर सरूकद की हत्या में ग्राम बरकेला निवासी देवसहाय ऑड़ेया शामिल है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार दिनेश प्रजापित, पुअनि बमबम कुमार, सुरेश पासवान व कमलेश चौधरी (दोनों सअनि) ने तड़के बरकेला गांव में छापेमारी कर देव सहाय ऑड़ेया को धर दबोचा.
उसने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश में सुंदर सरूकद की हत्या की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुलीपीड़ी गांव के दीत भेंगरा के कुएं से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया. पूछताछ के बाद शाम में उसे जेल भेज दिया गया.