25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता हलीम व एक अज्ञात की लाश मिली

जमशेदपुर, राजनगर, नरवा. राजनगर और नरवा में शुक्रवार को दो और शवों के मिलने के साथ ही दो दिनों के अंदर बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा नृशंस हत्या के शिकार हुए लोगों की संख्या आठ हो गयी है. बागबेड़ा के नागाडीह में पिटाई से गंभीर महिला का टीएमएच में इलाज जारी है. […]

जमशेदपुर, राजनगर, नरवा. राजनगर और नरवा में शुक्रवार को दो और शवों के मिलने के साथ ही दो दिनों के अंदर बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा नृशंस हत्या के शिकार हुए लोगों की संख्या आठ हो गयी है. बागबेड़ा के नागाडीह में पिटाई से गंभीर महिला का टीएमएच में इलाज जारी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान प्रमंडल में बच्चा चोरी की अफवाह में मारे गये व्यक्तियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गुरुवार को राजनगर के शोभापुर व सतनामसाई में हुई घटना के बाद से लापता शेख हलीम का शव शोभापुर से 10 किलोमीटर दूर पहाड़ी के ऊपर से बरामद किया गया.

वहीं, पोटका प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत राजदोहा के पास गुर्रा नदी के छोटा पुराना पुलिया के निकट जंगल के अंदर 20 फीट के गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. शव के ऊपर पत्थर पड़ा हुआ था. शव मिलने की सूचना जादूगोड़ा पुलिस को दे दी गयी है. बच्चा चोर होने के संदेह में हुई हत्याओं को लेकर प्रभावित क्षेत्रों समेत शहर में जबरदस्त उबाल देखा गया. जमशेदपुर से लेकर मुसाबनी तक अल्पसंख्यकों ने जुमे की नमाज के बाद काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. धातकीडीह में टायर जला कर सड़क जाम की गयी. मुसाबनी में नमाज के पूर्व लाठी-डंडे के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया गया. थाना के पास जुलूस को रोकने को लेकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

दूसरी तरफ, बागबेड़ा में गुरुवार रात तीन लोगों की हत्या के विरोध में भी स्थानीय लोगों ने जुगसलाई रेलवे फाटक काे शुक्रवार सुबह से ही जाम कर दिया. वहां काम करने जा रहे मजदूरों को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. नागाडीह में रैफ के जवानों को तैनात किया है. डीआइजी व एसएसपी ने नागाडीह का दौरा किया. पुलिस अधिकारी मृतक के घर भी गये. पुलिस ने जुगसलाई, बागबेड़ा, टेल्को, बिरसानगर में फ्लैग मार्च किया. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में चौकीदार, मुखिया, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अफवाह का खंडन कराने का निर्देश दिया.

राजनगर में मारे गये घाटशिला के नईम के गांव वाले शुक्रवार को साकची सीसीआर पहुंचे और वहां ग्रामीण एसपी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. आइजी आरके मल्लिक ने अधिकारियों के साथ सरायकेला परिसदन में बैठक की. उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर किसी भी तरह की चूक से इनकार किया.

गौरतलब है कि गुरुवार की अहले सुबह शोभापुर गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर चार लोगों को गांववालों ने पकड़ कर मार दिया था. घटना के कुछ देर बाद ही तीन के शव मिल गये थे, लेकिन चौथे मृतक हलीम का पता नहीं चल पाया था.

अधिकारियों ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा, दिये निर्देश

बच्चा चोर की अफवाह से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस बीच एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने राजनगर के शोभापुर गांव का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बच्चा चोरी की अफवाह और उसके संदेह में पिटाई व नृशंस हत्या का सिलसिला जिस जादूगोड़ा क्षेत्र से शुरू हुआ था, वहां भी जागरूकता बैठक की गयी. लाउडस्पीकर के माध्यम से उदघोषणा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें