रांची: होली के दूसरे मंगलवार को सचिवालय से लेकर राजधानी की सड़कें व बस स्टैंड सूने रहे. प्रोजेक्ट भवन सचिवालय से लेकर नेपाल हाउस व अन्य सचिवालय के दफ्तर में कर्मचारियों-अधिकारियों की संख्या कम रही. कर्मचारियों ने बताया कि होली की वजह से लोग बिहार या दूसरे इलाकों से पहुंच नहीं सके हैं. अधिकतर कर्मियों ने पहले ही छुट्टी ले रखी थी. बुधवार को कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य होगी.
इधर राजधानी की सड़कों पर भी होली का असर देखा गया. आज सड़कों पर गाड़ियां काफी कम दिखीं. मिनीडोर व ऑटो कम ही चलीं. कहीं भी जाम नहीं दिखा. यही हाल आइटीआइ व रातू रोड बस स्टैंड का भी रहा. आइटीआइ बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी. सामान्य दिनों की तुलना में 10 फीसदी ही यात्री नजर आये. बस स्टैंड के होटल बंद रहे. दो-चार ही ठेला लगे. रातू रोड बस स्टैंड से सुबह बसें खुलती हैं. यात्रियों की काफी भीड़ रहती है, पर यहां भी सन्नाटा पसरा रहा.
मैसेज से परेशान रहे कर्मी
इधर होली के दिन सोमवार को सचिवालयकर्मी मोबाइल में आये मैसेज से परेशान रहे. मैसेज एइबीएएस की ओर से आया था. इसमें लिखा था कि आपका अटेंडेंस आज (सोमवार) को 10.30 बजे तक नहीं बना है. अगर आप छुट्टी या टूर पर हैं, तो इस मैसेज को इगAोर करें. इस मैसेज के बाद कर्मियों में यह चर्चा का विषय बना रहा कि क्या सरकार ने होली के दिन ऑफिस खोल दिया है या यह तकनीकी चूक की वजह से हुआ है. बाद में यह स्पष्ट हुआ कि तकनीकी चूक की वजह से उक्त मैसेज आया है.