एचइसी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है. प्रबंधन का कहना है पिछले दिनों वैध व अवैध दुकानदारों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि वैध दुकानदारों द्वारा किये गये अतिरिक्त निर्माण व अवैध दुकानदारों द्वारा किये गये निर्माण की जानकारी नापी कर प्रबंधन को दिया जायेगा.
लेकिन गुरुवार तक एक भी दुुकानदारों द्वारा निर्माण कार्य का मापी कर कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. दुकानदारों द्वारा एक-दो के अंदर अगर जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी तो प्रबंधन कार्रवाई करेगी. प्रबंधन द्वारा अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जायेगा.