Advertisement
7:40 घंटे देरी से उड़ा एयर एशिया का विमान, हंगामा
रांची: एयर एशिया का रांची-दिल्ली विमान को गुरुवार को 7:40 घंटे देर से उड़ा. कंपनी की तरफ से बताया गया कि विमान को तकनीकी कारणों से रिशिड्यूल करना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. उन्होंने कंपनी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. यात्रियों ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के बाद […]
रांची: एयर एशिया का रांची-दिल्ली विमान को गुरुवार को 7:40 घंटे देर से उड़ा. कंपनी की तरफ से बताया गया कि विमान को तकनीकी कारणों से रिशिड्यूल करना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. उन्होंने कंपनी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी.
यात्रियों ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के बाद उन्हें एसएमएस मिला कि उनकी फ्लाइट को रिशिड्यूल कर दिया गया है. फ्लाइट सुबह 9:30 के बदले शाम 5:10 बजे दिल्ली के लिए उड़ेगी. इधर, एयपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने जब इस संबंध में कंपनी के स्टेशन मैनेजर कृष्णा यादव सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत की, तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट को रिशिड्यूल किया गया है. हालांकि, ज्यादातर यात्री उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए. वे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से नाराज थे. वहीं, कंपनी की अोर से एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को इधर-उधर होटलों में रहकर समय गुजराना पड़ा. कुछ यात्री आैर उनके परिजनों ने एयरपोर्ट पर ही समय गुजारा. वहीं, दोपहर में दिल्ली जाने के लिए दूसरा विमान आया था, जो निर्धारित समय पर उड़ा.
गो एयरवेज का दिल्ली-रांची विमान रद्द
गो एयरवेज की दिल्ली-रांची विमान सेवा गुरुवार को रद्द कर दी गयी. विमान का दिल्ली से रांची आने का समय शाम 7.20 बजे है. इस संबंध में गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि विमान रद्द होने की सूचना यात्रियों को पूर्व में ही एसएमएस के माध्यम से दे दी गयी है. विमान तकनीकी कारणों से रद्द किया गया है.
बीती रात भी यात्रियों ने किया था हंगामा
बीती रात भी इस कंपनी का कोलकाता-रांची विमान रद्द होने के कारण रांची-कोलकाता विमान रद्द कर दिया था. इस कारण यात्रियों ने काफी हंगामा किया था. विमान के अचानक रद्द हो जाने से इस कंपनी की रांची-दिल्ली सेवा पर भी असर पड़ा . रांची से जहाज छह घंटे लेट से दिल्ली के लिए उड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement