उनके विश्वास पर झारखंड खरा उतरेगा. आपकी सफलता में हम अपनी सफलता देखेंगे. निवेश का एक नियम है कि उसको तीन गुना अर्थव्यवस्था को लाभ होता है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होते हैं. एक उद्योग लगने से कई प्रकार के रोजगार मिलते हैं. आर्थिक विकास के लिए औद्योगिक विकास महत्वपूर्ण होता है.
Advertisement
शुभारंभ: शिलान्यास समारोह में उद्यमियों ने रखे विचार, मुख्य सचिव ने कहा अब नये झारखंड का हो रहा है निर्माण
रांची: मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह में मुख्य सचिव राजबाला से लेकर उद्यमियों तक ने संबोधित किया. जहां मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहयोग करेगी. वहीं, उद्यमियों ने सरकार की नीतियों को सराहा, तो कुछ नीतियों में बदलाव का सुझाव भी दिया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि शिलान्यास समारोह से […]
रांची: मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह में मुख्य सचिव राजबाला से लेकर उद्यमियों तक ने संबोधित किया. जहां मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहयोग करेगी. वहीं, उद्यमियों ने सरकार की नीतियों को सराहा, तो कुछ नीतियों में बदलाव का सुझाव भी दिया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि शिलान्यास समारोह से स्पष्ट संदेश है कि झारखंड बदल गया है और नये झारखंड का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जून या जुलाई के प्रथम सप्ताह में फिर एक शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा, जिसमें कई कंपनियों को जमीन दी जायेगी. श्रीमती वर्मा ने कहा कि उद्यमियों ने झारखंड पर विश्वास किया है.
पहला कदम सही हो, तो आगे भी सही : खरे
विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि आज सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. किसी भी बड़े काम के लिए जरूरी है कि पहला कदम सही हो. यहां जो निवेश हुआ है, उससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे. पूंजी निवेश में जिन्होंने योगदान दिया है, उनको विश्वास दिलाता हूं कि हर योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. सरकार योजनाओं को लेकर गंभीर है.
दो चरणों में बांटा गया था एमओयू को : बर्णवाल
उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए एमओयू को दो चरणों में बांटा गया था. पहला, जिसे जल्द धरातल पर उतरा जा सके और दूसरा जिसमें वक्त लगे और बड़े उद्योग की स्थापना हो. राज्य सरकार ने कम पूंजी और रोजगार के अवसर ज्यादा पैदा करने वाले उद्योग को तरजीह दी. श्री वर्णवाल ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है, उससे रोजगार का सृजन होगा. श्री बर्णवाल ने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए 18 नीतियों को लागू किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड को टेक्सटाइल और आइटी हब बनाने का प्रयास कर रही हैं. 45 एकड़ जमीन में होटवार में टेक्सटाइल हब बना रहे हैं. इससे 24 महीने के अंदर 15 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा.
बांग्लादेश को पीछे छोड़ सकता है झारखंड : ढींगरा
ओरिएंट क्राफ्ट के निदेशक सुधीर ढींगरा ने कहा कि टेक्सटाइल कंपनी अन्य किसी भी उद्योग से ज्यादा रोजगार सृजन करती है. इस इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा शिक्षित होने की जरूरत नहीं है. मात्र 90 दिनों में किसी भी व्यक्ति को प्रशिक्षण प्रदान कर सक्षम बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री तैयार होती है, तो झारखंड वस्त्र निर्माण और एक्सपोर्ट में बांग्लादेश को पीछे छोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि आज का दिन झारखंड के गारमेंट इतिहास में प्रमुखता से लिखा जायेगा. जमीन वक्त पर मिली है. छह सात महीने में खेलगांव में उद्योग शुरू कर दिया जायेगा और 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
उद्योगपतियों के लिए गर्व का विषय : सीपी अग्रवाल
अमित ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सी पी अग्रवाल ने कहा कि आज कंपनी का शिलान्यास हो रहा है. यह उद्योगपतियों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मोमेंटम झारखंड का सफल आयोजन कर प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए शिलान्यास कर रहा है. यह राज्य और देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा चावल मिल और खाद्य उत्पाद बनाया जायेगा. फीड इंडस्ट्रीज में पशु आहार का उत्पादन किया होगा. कंपनी एक हजार लोगों को रोजगार देगी साथ ही इतना ही अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
स्वास्थ्य के बिना धन बेकार : डॉ माजिद
मेडिकेंट सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, बोकारो सेवा ट्रस्ट प्रमुख ट्रस्टी डॉ माजिद तालिकोटी ने कहा कि बोकारो में तीन चरणों में अस्पताल बनेगा. अंतिम चरण में इसे 500 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. करीब एक सौ से 150 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उन्होंने कहा कि हेल्थ के बिना सब धन बेकार है. इसलिए जरूरी है कि हेल्थ को भी प्रमुखता दी जाये. झारखंड के लोग बाहर जाकर नहीं, बल्कि उनके दरवाजे पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि झारखंड में काफी बदलाव आया है.
सरकार का मिल रहा सहयोग : राव
कावेरी एग्री वेयर हाउसिंग के निदेशक जी सुमन राव ने कहा कि सरकार पूरा सहयोग कर रही है. जमशेदपुर में भी उनकी कंपनी ड्राइ पोर्ट के लिए जमीन मिल गयी है. झारखंड के लिए बेहतर करने का वह प्रयास करेंगे. इसी क्रम में एसएफ मैन्यूफैक्चर्स के निदेशक आफताब आलम ने कहा कि लोहरदगा में बन रहे गारमेंट फैक्ट्री में 145 दिव्यांग कारीगर होंगे. वह खुद भी दिव्यांग हैं. पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग दिया.
बेटियों को नहीं करना होगा पलायन : सुनीता व प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा की सुनीता सिंह और लोहरदगा की प्रतिभा पटेल सिंह ने अपने अनुभव सुनाये. दोनों लोहरदगा में सिलाई प्रशिक्षण ले रही हैं और ओरियेंट क्राफ्ट में काम करेगी. इन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से कम पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दे कर हमें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा रहा है. सरकार के प्रयास से अब राज्य की बेटियों को दूसरे राज्य की ओर रोजगार हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement