कई मसजिद कमेटी की अोर से इस संदर्भ में बैठक भी की गयी है. बैठक में मसजिदों में होनेवाली भीड़ व उसके इंतजाम पर चर्चा की गयी. वहीं जुमे की होनेवाली नमाज पर भी विशेष चर्चा हुई. इस बार रमजान माह में चार जुमा पड़ रहा है.
पहले जुमे की नमाज दो जून को अौर अलविदा जुमे की नमाज 23 जून को अदा की जायेगी. दूसरे जुमे की नमाज नौ अौर तीसरे जुमे की नमाज 16 को होगी. उधर, रमजान माह को लेकर बाजारों में खजूर से लेकर सेवई सहित अन्य सामग्री की थोक खरीदारी शुरू हो गयी है. हर दिन बाहर के व्यापारी सामान खरीदने के लिए यहां आ रहे हैं. वहीं रांची में बाहर से भी काफी सामान आ रहा है. वहीं खुदरा सामान बेचनेवाले दुकानदार अपनी जगह की तलाश में लगे हुए हैं कि उन्हें कहां दुकान लगाना है.