Advertisement
झारखंड: झाविमो का राज्यव्यापी चक्का जाम, सरकारी कार्यालय और बैंक खुले रहे
बेड़ो. आठ सूत्री मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा का गुरुवार को आहूत झारखंड में चक्का जाम का बेड़ो व अन्य क्षेत्रों में मिलाजुला असर रहा. आंदोलन को अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया था. प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह के नेतृत्व में जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने केशा मोड़ के समीप कुछ देर के लिए […]
बेड़ो. आठ सूत्री मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा का गुरुवार को आहूत झारखंड में चक्का जाम का बेड़ो व अन्य क्षेत्रों में मिलाजुला असर रहा. आंदोलन को अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया था. प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह के नेतृत्व में जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने केशा मोड़ के समीप कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. लंबी दूरी के यात्री वाहन व मालवाहक नहीं चले. वहीं बंद का सप्ताहिक हाट में व्यापारियों के कम आने से हरी सब्जी के मूल्य में गिरावट आयी. चक्का जाम आंदोलन में आदिवासी मोरचा के अध्यक्ष पंचु मिंज, युवा मोरचा अध्यक्ष सुनिल कच्छप, प्रो करमा उरांव, शमशाद, संजय कच्छप, बंशी ओहदार, तबारक अंसारी आदि शामिल थे.
लापुंग. झारखंड विकास मोरचा का चक्का जाम का असर क्षेत्र में मिला-जुला रहा. सरकारी कार्यालय के अलावे बैंक खुले रहे. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. हाट बाजार खुले रहे.
बुढ़मू. झाविमो का राज्यस्तरीय चक्का जाम बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह व ठाकुरगांव थाना प्रभारी मिनहाज आलम के नेतृत्व में थाना का गश्त दल दिन भर पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रही. सुबह में वाहनों का परिचालन बंद रहा, वहीं दोपहर में वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
इटकी. झारखंड विकास मोरचा द्वारा गुरुवार को आहूत चक्का जाम आंदोलन इटकी क्षेत्र में असरदार रहा. चक्का जाम के दौरान इटकी-रांची व गुमला-रांची मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णत: ठप रहा. यात्री टेंपो सहित मालवाहक टेंपों भी नहीं चले. रांची-लोहरदगा रेलखंड पर यात्री व माल गाड़ियों का परिचालन सामान्य रहा. इटकी रेलवे स्टेशन सहित इटकी क्षेत्र में पुलिस दिनभर गश्त करती रही.
रातू. झाविमो के चक्का जाम के आह्वान पर प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक को जाम कराने निकले. जाम करानेवाले सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया.
हटिया. झारखंड विकास मोरचा के चक्का जाम को लेकर गुरुवार को हटिया मंडल राम मनोज साहू के नेतृत्व में हटिया चौक के पास बीच सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर हटिया एएसपी सुजाता कुमारी व जगरनाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी को गिरफ्तार कर थाना ले गये. गिरफ्तारी देनेवालों में राम मनोज साहू, शिवचरण मुंडा, रंथु लोहरा, महावीर महतो, हिरा बड़ाइक, अभय शर्मा, मदन व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement