झारखंड में सभी प्रमुख बैंकों ने अपने इंटरनेट, इंट्रानेट, नेटवर्किंग व्यवस्था को साइबर अपराध से बचाने के उपाय कर दिये हैं. कैनरा बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, यूनियन बैंकों के प्रबंधन ने अपनी शाखाओं को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. बैंकों में नेटवर्किंग, कोर बैंकिंग सोल्यूशन से जुड़े सभी कंप्यूटरों के एंटी वायरस को अपडेट करने के निर्देश भी दिये गये हैं. बैंक प्रबंधनों की तरफ से अपने आंतरिक मेमो के अाधार पर यह कार्रवाई करते हुए बचाव के उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है. अज्ञात और बेनामी ई-मेल को तत्काल डीलीट करने को कहा गया है, बैंक प्रबंधन ने कहा है कि इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटरों पर आधिकारिक मेल ही खोले जायें. इंट्रानेट से जुड़े एटीएम में भी विंडोज-एक्सपी के पैच को दुरुस्त किया जा रहा है.
Advertisement
रैनसमवेयर से बचने के लिए बैंकों ने अपने-अपने अधिकारियों को दिया निर्देश, अधिकारी अपने बैंक से जुड़े ई-मेल ही खोलें
रांची: विश्वव्यापी वाना क्राई रैनसमवेयर हैकिंग से बचने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी बैंकों ने अपने स्तर से एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. झारखंड में भी सभी प्रमुख बैंक प्रबंधनों ने मुख्य प्रबंधकों, सहायक महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सिर्फ आंचलिक कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय से आनेवाले […]
रांची: विश्वव्यापी वाना क्राई रैनसमवेयर हैकिंग से बचने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी बैंकों ने अपने स्तर से एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. झारखंड में भी सभी प्रमुख बैंक प्रबंधनों ने मुख्य प्रबंधकों, सहायक महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सिर्फ आंचलिक कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय से आनेवाले ई-मेल ही खोलें. किसी भी अज्ञात ई-मेल अथवा अन्य मेल को नहीं खोलने की हिदायत दी गयी है.
झारखंड में सभी प्रमुख बैंकों ने अपने इंटरनेट, इंट्रानेट, नेटवर्किंग व्यवस्था को साइबर अपराध से बचाने के उपाय कर दिये हैं. कैनरा बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, यूनियन बैंकों के प्रबंधन ने अपनी शाखाओं को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. बैंकों में नेटवर्किंग, कोर बैंकिंग सोल्यूशन से जुड़े सभी कंप्यूटरों के एंटी वायरस को अपडेट करने के निर्देश भी दिये गये हैं. बैंक प्रबंधनों की तरफ से अपने आंतरिक मेमो के अाधार पर यह कार्रवाई करते हुए बचाव के उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है. अज्ञात और बेनामी ई-मेल को तत्काल डीलीट करने को कहा गया है, बैंक प्रबंधन ने कहा है कि इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटरों पर आधिकारिक मेल ही खोले जायें. इंट्रानेट से जुड़े एटीएम में भी विंडोज-एक्सपी के पैच को दुरुस्त किया जा रहा है.
एक्सीस बैंक में अब भी चल रही है परेशानी : एक्सीस बैंक में तीसरे दिन भी राजधानी की अधिकतर शाखाओं में परेशानी रही. अशोकनगर और सुजाता चौक के शाखाओं को छोड़ अन्य शाखाओं में लिंक नहीं मिलने की शिकायत रही. बैंक के आधा दर्जन एटीएम भी लिंक नहीं रहने से बंद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement