अपार्टमेंट में चार लिफ्ट लगाने का प्रावधान था, लेकिन मात्र एक लिफ्ट लगाया गया है. फ्लैट की रजिस्ट्री तो बिल्डर ने कर दिया है, लेकिन पजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. भवन में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. नतीजा लोग जहां-तहां वाहन खड़े करते हैं. नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद कुमार, केएन जायसवाल, विकास सिंह, महादेव प्रसाद, जवाहर लाल गुप्ता, जीपी सिंह, दिलीप कुमार आदि हैं.
Advertisement
बिल्डर की धोखाधड़ी की शिकायत नगर आयुक्त से
रांची: आस्था रिजेंसी ब्लॉक ए रातू रोड हेहल के निवासियों ने कौशल किशोर कंस्ट्रक्शन के बिल्डर कौशल कुमार सिंह व संतोष कुमार दुबे की शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की है. अपार्टमेंट के लोगों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि इस अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2005 से किया जा रहा है, लेकिन 12 […]
रांची: आस्था रिजेंसी ब्लॉक ए रातू रोड हेहल के निवासियों ने कौशल किशोर कंस्ट्रक्शन के बिल्डर कौशल कुमार सिंह व संतोष कुमार दुबे की शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की है. अपार्टमेंट के लोगों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि इस अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2005 से किया जा रहा है, लेकिन 12 साल बाद भी इस अपार्टमेंट का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. विगत दो वर्षों से निर्माण कार्य भी पूरी तरह से बंद है. बिल्डर सभी लोगों से राशि लेकर फरार हो गया है. ऐसे में हम अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
पत्र में लोगों ने लिखा है कि बिल्डर ने अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं की है. अपार्टमेंट चारों ओर से खुला हुआ है. पानी की कोई व्यवस्था बिल्डर ने नहीं की है. न ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की कोई व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement