रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम की तरफ से लाखों रुपये का बिल भेजे जाने से उपभोक्ताओं परेशान हैं. वे कई बार विभाग से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है. बिजली की अनियमित आपूर्ति के मामले में सुनवाई भी नहीं हो रही है. अपर बाजार […]
रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम की तरफ से लाखों रुपये का बिल भेजे जाने से उपभोक्ताओं परेशान हैं. वे कई बार विभाग से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है. बिजली की अनियमित आपूर्ति के मामले में सुनवाई भी नहीं हो रही है.
अपर बाजार के हरमू रोड निवासी रुखसाना खातून को 1.82 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया है. जबकि, जनवरी महीने तक कभी उनका बिल एक हजार रुपये भी नहीं आता था. जनवरी में मिला श्रीमती खातून का पुराना बिजली बिल केवल 756 रुपये का था. इसी तरह, हरमू रोड के ही निवासी नेजामीददीन शाह को 6309 रुपये का बिजली बिल भेजा गया था. जबकि, जनवरी महीने तक उनका अधिकतम बिल 500 रुपये का भी नहीं होता था. साल के शुरुआती महीने में मिला उनका अंतिम बिजली बिल केवल 245 रुपये का ही था.
शहर के अधिकांश हिस्सों से गलत बिजली बिल देने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के अधिकारी व अभियंता गड़बड़ी दुरुस्त कराने की बात कह कर चुप्पी साध लेते हैं. बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर अंतु तिर्की के नेतृत्व में झामुमो बुद्धिजीवी मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता रवि शंकर से मुलाकात की. कार्यपालक अभियंता ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.
अरसंडे फीडर से पांच घंटे गुल रही बिजली
कांके सब-स्टेशन के अरसंडे फीडर से मंगलवार को पांच घंटे बिजली गुल रही. बीती रात इस फीडर में वाहन के धक्के से लाइन खराब हो गयी थी. इसे दुरुस्त करने के बाद रात 12:30 बजे बिजली बहाल की गयी थी. वहीं, लोड शेडिंंग के कारण अरसंडे फीडर, सुकुरहुटू, पिठौरिया फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. नामकुम ग्रिड में भी लो वोल्टेज होने के कारण खेलगांव व विकास फीडर से बिजली की कटौती करायी गयी. हजारीबाग रोड में थड़पखना के समीप ट्रक के धक्के से संबंधित इलाकों की बिजली गुल हो गयी थी. इस खराबी को दूर कर दोपहर एक बजे के करीब बिजली बहाल की गयी.