श्री गिलुवा को सौंपे गये ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र पर संगठन को जेबी संस्था बनाने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि इनके तानाशाही रवैये से संगठन की मर्यादा तार-तार हो रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि महानगर में होने वाले कार्यक्रम की सूचना किसी भी पूर्व पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ताओं को नहीं दी जाती है. प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों में सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.
आरोप लगाया कि परिक्रमा करने वाले लोगों को कमेटी में स्थान दिया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. श्री गिलुवा ने कार्यकर्ताओं की बातें सुनने के बाद 19 मई तक इस संबंध में उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह से भी मिल कर इसकी जानकारी दी जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष से मिलने वालों में मुकेश मुक्ता, वीरेंद्र प्रसाद, नंद किशोर अरोड़ा, कुमार निकेश, अशोक पांडेय, रंजय, त्रिपुरारी शर्मा, जितेंद्र सिंह, शोभा सिंह, सुनैना देवी, कुमार दुर्गेश, मधुसूदन चौधरी व रंजन चौहान समेत विभिन्न मंडलों के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.