जन अदालत में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की जायेगी़ कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. अस्थायी पड़ाव की व्यवस्था की जायेगी़ लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया जायेगा़ साथ ही 18 मई को जेवीएम के चक्का जाम को लेकर भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है़ विधि व्यवस्था की समस्या न हो, इसलिए एडीएम लाॅ एंड आर्डर को इस बैठक में बुलाया गया था़ बैठक में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीटीओ नागेंद्र पासवान और शहर के सभी थानों को प्रभारी मौजूद थे.
Advertisement
बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था शहर में होगी बैरिकेडिंग
रांची : 17 को आदिवासी सेंगरा दल की जन अदालत व 18 मई को झाविमो के चक्का जाम कार्यक्रम को लेकर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. आदिवासी सेंगर सभा द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन काे लेकर मोरहाबादी में जन अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के विभिन्न […]
रांची : 17 को आदिवासी सेंगरा दल की जन अदालत व 18 मई को झाविमो के चक्का जाम कार्यक्रम को लेकर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. आदिवासी सेंगर सभा द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन काे लेकर मोरहाबादी में जन अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे़ बैठक में विधि-व्यवस्था संभालने, रोड जाम नहीं होने देने सहित अन्य बातों पर चर्चा हुई़.
जन अदालत में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की जायेगी़ कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. अस्थायी पड़ाव की व्यवस्था की जायेगी़ लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया जायेगा़ साथ ही 18 मई को जेवीएम के चक्का जाम को लेकर भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है़ विधि व्यवस्था की समस्या न हो, इसलिए एडीएम लाॅ एंड आर्डर को इस बैठक में बुलाया गया था़ बैठक में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीटीओ नागेंद्र पासवान और शहर के सभी थानों को प्रभारी मौजूद थे.
झाविमो ने व्यवसायियों से सहयोग मांगा
झाविमो ने 18 मई को घोषित राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यवसायियों से सहयोग मांगा है़ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से आग्रह किया गया है कि वे आंदोलन को समर्थन दे़ं पार्टी सचिव राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस-ट्रक ऑनर एसाेसिएशन व विभिन्न प्रतिष्ठान के मालिकों से मिल कर वाहन नहीं चलाने और प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement