Advertisement
स्टेट बैंक की रांची शाखा में ई-कॉर्नर शुरू
रांची : भारतीय स्टेट बैंक ने राजधानी रांची की मुख्य शाखा में कैशलेस व्यवस्था के तहत रविवार को ई-काॅर्नर की शुरुआत की है. ई-काॅर्नर का उदघाटन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पटना सर्किल अजीत सूद ने किया. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक अब इलेक्ट्रॉनिक विधि से लोगों को कैशलेस सुविधाएं प्रदान कर रही है और इसके […]
रांची : भारतीय स्टेट बैंक ने राजधानी रांची की मुख्य शाखा में कैशलेस व्यवस्था के तहत रविवार को ई-काॅर्नर की शुरुआत की है. ई-काॅर्नर का उदघाटन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पटना सर्किल अजीत सूद ने किया. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक अब इलेक्ट्रॉनिक विधि से लोगों को कैशलेस सुविधाएं प्रदान कर रही है और इसके लिए ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ई-काॅर्नर में स्वयं मशीन से पासबुक अपडेट करने, कैश निकासी व जमा और चेक डिपॉजिट की सुविधा दी गयी है. यह काॅर्नर सातों दिन अौर 24 घंटे काम करेगा. नेटवर्क महाप्रबंधक विश्वकेतन दास ने बताया कि बैंक प्रबंधन नयी अवधारणा से इस तरह के काॅर्नर सभी शहरों में खोल रहा है.
रांची में भी अब तक चार ई-कॉर्नर शाखाएं खोली जा चुकी हैं. जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा. उदघाटन के मौके पर महाप्रबंधक अभिजीत दत्त, विजय नेगी, एजीएम डीके पंडा, अमल कुमार आदित्य और अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement