Advertisement
मार्ग, सत्य और जीवन हैं यीशु
आरसी चर्च लालपुर में रविवार को 29 बच्चों का पहला परम प्रसाद व 67 का दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. उक्त अनुष्ठान कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कराया. रांची : संत जेम्स आरसी चर्च लालपुर में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 29 बच्चों का पहला परम प्रसाद व 67 का दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया. उन्होंने कहा […]
आरसी चर्च लालपुर में रविवार को 29 बच्चों का पहला परम प्रसाद व 67 का दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. उक्त अनुष्ठान कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कराया.
रांची : संत जेम्स आरसी चर्च लालपुर में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 29 बच्चों का पहला परम प्रसाद व 67 का दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि यीशु ही मार्ग, सत्य और जीवन हैं. पहला परम प्रसाद लेनेवाले और दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करनेवालों ने यीशु का मार्ग अपनाया है. मसीही जीवन में कदम बढ़ाया है. उन्होंने माता-पिता, अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों के सामने विश्वास और अच्छे चरित्र का आदर्श रखें. कलीसिया का सुसंगठित और अनुशासित बनाने में अपना योगदान दें.
अनुष्ठान संपन्न कराने में पल्ली पुरोहित फादर फुलजेंस केरकेट्टा, फादर अंतोनिस लकड़ा, फादर प्रभात तारा एक्का, फादर आरोक्य स्वामी, फादर रिचर्ड सोरेंग व फादर फ्रेड्रिक ने योगदान दिया. वहीं, बच्चों की दो सप्ताह की आत्मिक तैयारी में सिस्टर लिगोरी, सिस्टर विनीता, सिस्टर प्रोमिला, सिस्टर मरियम व फादर जगतपाल मिंज ने सक्रिय भूमिका निभायी. परम प्रसाद व दृढ़ीकरण अनुष्ठान में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement