Advertisement
प्रदेश के विकास में आर्किटेक्ट की अहम भूमिका : सीपी सिंह
आइआइए का झारखंड चैप्टर गठित रांची : प्रदेश के विकास में आर्किटेक्ट की अहम भूमिका है. झारखंड चैप्टर के गठन से सभी को लाभ मिलेगा. इसके लिए सबको मिल-जुल कर काम करना होगा. तभी राज्य का सही तरीके से विकास हो सकेगा. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या […]
आइआइए का झारखंड चैप्टर गठित
रांची : प्रदेश के विकास में आर्किटेक्ट की अहम भूमिका है. झारखंड चैप्टर के गठन से सभी को लाभ मिलेगा. इसके लिए सबको मिल-जुल कर काम करना होगा. तभी राज्य का सही तरीके से विकास हो सकेगा. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या में कहीं.
श्री सिंह द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आइआइए) के झारखंड चैप्टर के गठन के मौके पर बोल रहे थे. झारखंड चैप्टर के नये अध्यक्ष संदीप कुमार झा ने कहा कि झारखंड चैप्टर ने अंतरिम कार्यकारिणी समिति बना ली है. यह संस्था का 22 वां चैप्टर है. समिति में संदीप कुमार झा को अध्यक्ष, अरुण सिंह को उपाध्यक्ष, अपूर्व मिंज को कोषाध्यक्ष, सौरभ साहू व प्रदीप समीर एक्का को संयुक्त सचिव बनाया गया.
जबकि कार्यकारी सदस्यों में अक्षत मिश्रा, अनुराग कुमार, अरुण रंजन, अतुल सर्राफ एवं रीतेश रंजन शामिल हैं. मौके पर प्रदेश के वरीय आर्किटेक्टों को सम्मानित किया गया. इसमें मयूख विरनवे, विजय धामोरीकर, मिथिलेश सिन्हा, अनिल द्विवेदी, राजीव चड्ढा, डॉ ध्रुव ज्योति, डॉ मंजरी, चक्रवत्ती, रोशन, गजानंद राम, तरुण मुखुटी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement