बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संगठनात्मक चुनाव के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे़ बैठक की जानकारी देते हुए सदस्य अभियान प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि सभी पदाधिकारियों को सदस्यता फॉर्म व प्रतिभागी फॉर्म जमा करना अनिवार्य है़.
सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद 16 मई से संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ संगठनात्मक चुनाव में बूथ स्तर से लेकर प्रखंड, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होंगे, जिसमें प्रतिभागी बने सदस्य चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे़ केंद्र से मनोनीत पीआरओ व एपीआरओ की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. सदस्यता अभियान में सदस्य बने प्रतिभागियों की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें योग्य माना जायेगा़.