श्री नारसरिया ने कहा कि विश्व संवाद केंद्र झारखंड में 2004 से शुरू किया गया था. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक इकाई के रूप में दृश्य और श्रवण माध्यमों से केंद्र काम करता है. इसमें सामयिक विषयों पर राष्ट्रवादी विचारकों, लेखकों, स्तंभकारों, चिंतकों को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है. इस अवसर पर मयूर मिश्रा, अरुण वर्णवाल, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
वासुदेव तिवारी को दिया जायेगा पहला नारद पुरस्कार सम्मान
रांची: विश्व संवाद केंद्र झारखंड की ओर से पहला देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान वासुदेव तिवारी को दिया जायेगा. यह पुरस्कार शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा प्रदान करेंगे. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर और सांसद बलबीर दत्त भी मौजूद रहेंगे. केंद्र के अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने […]
रांची: विश्व संवाद केंद्र झारखंड की ओर से पहला देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान वासुदेव तिवारी को दिया जायेगा. यह पुरस्कार शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा प्रदान करेंगे. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर और सांसद बलबीर दत्त भी मौजूद रहेंगे. केंद्र के अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने शुक्रवार को यह बातें प्रेस के समक्ष कहीं.
उन्होंने कहा कि झारखंड के पत्रकारों के लिए पहली बार केंद्र की तरफ से यह शुरुआत की गयी है. प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितिया को नारद जी के जन्म दिन पर देश भर में यह पुरस्कार दिया जाता है. अगले वर्ष से तीन-तीन पत्रकारों को यह सम्मान दिया जायेगा. श्री तिवारी को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये, स्मृति चिह्न, शॉल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement