22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में व्यवसायियों ने किया है अतिक्रमण, प्रशासन सख्त

रांची : बाजार समिति के परिसर में दुकान-गोदाम के आगे और पीछे अतिक्रमण किया गया है. गोदाम के आवंटनधारियों ने 100 से 400 फीट तक अतिक्रमण किया है. पिछले दिनों बाजार समिति द्वारा परिसर में मापी करायी गयी. मापी के बाद मामला सामने आया कि व्यवसायियों को आवंटित दुकान-गोदाम के क्षेत्र से बाहर निर्माण कार्य […]

रांची : बाजार समिति के परिसर में दुकान-गोदाम के आगे और पीछे अतिक्रमण किया गया है. गोदाम के आवंटनधारियों ने 100 से 400 फीट तक अतिक्रमण किया है. पिछले दिनों बाजार समिति द्वारा परिसर में मापी करायी गयी. मापी के बाद मामला सामने आया कि व्यवसायियों को आवंटित दुकान-गोदाम के क्षेत्र से बाहर निर्माण कार्य कराया गया है.

बाजार समिति परिसर में 100 से ज्यादा व्यवसायियों ने आवंटित क्षेत्र से ज्यादा जगह बना ली है. मार्केटिंग बोर्ड द्वारा इन व्यवसायियों को नोटिस भी भेजा गया है.

कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव ने अवैध कब्जा करने वाले व्यवसायियों को नोटिस भेजा है. तीन मई को बाजार समिति के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. 18 मई तक जवाब कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि समिति की 15 अप्रैल को हुई बैठक में बाजार प्रांगण से अवैध कब्जा हटाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.

किन लोगों ने कितना किया है अतिक्रमण
बिगन साहू 16 गुणा 16़6-269फीट
डी दुबे 21 गुणा 10-210 फीट
गोपाल साहू 21 गुणा 10-210 फीट
सोहन लाल शर्मा 21 गुणा 15-315 फीट
मेसर्स विष्णु भंडार 17 गुणा 18-306 फीट
मेसर्स संजीव कुमार बर्दश 18 गुणा 17-306 फीट
मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स 18 गुणा 17-306 फीट
मेसर्स राजेश कुमार चौधरी 10 गुणा 18-180 फीट
मेसर्स आरके इंटरप्राइजेज 12 गुणा 18-216 फीट
जनता ट्रेडिंग कंपनी 18 गुणा 17-306 फीट
मेसर्स बर्जात्या एजेंसी 18 गुणा 17-306 फीट
विनोद कुमार अरविंद कुमार 18 गुणा 17-306 फीट
अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी 23 गुणा 17-405फीट
अंबाजी फूड प्रोडक्टस 23 गुणा 17-405 फीट
मनोज कुमार एंड कंपनी 23 गुणा 17-405फीट
रांची ट्रेडर्स 23 गुणा 17-405 फीट
मेसर्स पटना ट्रेडिंग कंपनी 23 गुणा 17-405 फीट
उदय भंडार 23 गुणा 17-405 फीट
जय झारखंड उद्योग 23 गुणा 17-405 फीट
राधा श्याम महेश कुमार 23 गुणा 17-405 फीट
मेसर्स संतोष ट्रेडिंग 8़8 गुणा 10-88 फीट
राजधानी भंडार 8़8 गुणा 10-88 फीट
सोखा इंटरप्राइजेज 8़ 9 गुणा 10-88 फीट
सिसोदिया इंटरप्राइजेज 11़ 7 गुणा 10़ 6-117 फीट
पलक ट्रेडर्स 14़ 9 गुणा 12़ 6-184 फीट
विनोद कुमार चौधरी 11 गुणा 11़ 3-124 फीट
हरिश प्रसाद शर्मा 94 फीट
श्रीमती रमा देवी अग्रवाल 94 फीट
महेंद्र कुमार जैन 8़ 6 गुणा 11- 94 फीट
राजेश कुमार जैन 8़ 6 गुणा 11- 94 फीट
श्याम ग्रोसरी 8़ 6 गुणा 11- 94 फीट
सीता राम अग्रवाल 8़ 6 गुणा 11- 94 फीट
वनांचल ट्रेडिंग 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
प्रीति ट्रेडर्स 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
रोहित ट्रेडर्स 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
विकास ट्रेडर्स 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
मां दुर्गा ट्रेडिंग 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
मां वैष्ष्ण देवी आलू भंडार 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
मेसर्स अनिल स्टोर 31़ 6 गुणा 13़ 6- 425 फीट
बालाजी ट्रेडर्स 31 गुणा 12- 398 फीट
उत्तम खाद बीज केंद्र 31 गुणा 12- 398 फीट
बालाजी ट्रेडिंग कंपनी 31 गुणा 12- 398 फीट
मनोज कुमार शंकर लाल 31 गुणा 12- 398 फीट
गोपाल कुमार अग्रवाल 9 गुणा 9- 81 फीट
प्रमोद कृष्णा चौधरी 9 गुणा 9- 81 फीट
लक्ष्मी लाल जायसवाल 9 गुणा 9- 81 फीट
अमर ट्रेडर्स आगे और पीछे – 653 फीट
धर्मचंद्र जैन युगल अग्रवाल बरामदा और आगे- 126 फीट
अनिल कुमार गुप्ता बरामदा और आगे- 126 फीट
शंकर कुमार अग्रवाल बरामदा और आगे- 126 फीट
श्रवण कुमार अग्रवाल बरामदा और आगे- 126 फीट
रवि प्रकाश शर्मा बरामदा और आगे – 126 फीट
सविता शर्मा बरामदा और आगे – 126 फीट
राजकुमार चौधरी बरामदा और आगे – 126 फीट
यश ट्रेडर्स बगल और आगे- 298 फीट
जयंती देवी आगे और पीछे- 148 फीट
मेसर्स मोहित कुमार अग्रवाल बरामदा और आगे-168 फीट
मेसर्स कन्हैया लाल लोहिया बरामदा और आगे- 191 फीट
हरिचंद्र तिवारी बरामदा और आगे- 172 फीट
देवेंद्र तिवारी बरामदा और आगे- 172 फीट
प्रदीप कुमार झुनझुनवाला बरामदा और आगे- 138 फीट
स्रोत : पंडरा बाजार समित द्वारा
की गयी मापी के अनुसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें