रांची: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत को लेकर तैयार किये मॉडल की तर्ज पर प्रदेश भाजपा ‘मिशन-2019’ में जुट गयी है. पार्टी वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की सबसे निचली इकाई को सशक्त करने की रणनीति पर काम कर रही है. इसको लेकर प्रदेश भाजपा […]
रांची: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत को लेकर तैयार किये मॉडल की तर्ज पर प्रदेश भाजपा ‘मिशन-2019’ में जुट गयी है. पार्टी वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की सबसे निचली इकाई को सशक्त करने की रणनीति पर काम कर रही है. इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं.
पार्टी राज्य के 24 हजार बूथ कमेटियों का नये सिरे से गठन करेगी. सभी बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं का डॉटा बैंक तैयार किया जायेगा. इसमें प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के कार्यकर्ता 15 मई से 20 जून तक बूथों पर प्रवास करेंगे. इस दौरान संबंधित बूथ क्षेत्र में रहने वाले प्रभावशाली व्यक्ति का फोन नंबर सहित डॉटा तैयार किया जायेगा. इसी प्रकार उस क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी किस जाति की है.
इसके कौन-कौन से प्रभावशाली नेता हैं, उनकी सूची तैयार की जायेगी. इसी सूची को प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जायेगा. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इनसे सीधा संपर्क स्थापित कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
मधुबन में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आज से
प्रदेश भाजपा की ओर से 12 से 14 मई तक गिरिडीह के मधुबन में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में भाजयुमो के 45 पूर्णकालिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह प्रशिक्षण शिविर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र नेतृत्व में संपन्न होगा. शिविर में लगभग 150 पूर्णकालिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इनमें से 81 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा. बाद में इन्हें अलग-अलग विधानसभा में प्रवास कर पार्टी के लिए काम करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
कार्यकर्ता घरों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर छपी पुस्तक बांटेंगे
बूथों पर प्रवास के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन के ऊपर छपी पुस्तक का वितरण किया जायेगा. इसमें भाजपा के इतिहास व विकास की भी जानकारी होगी. देश के सम्मुख चुनौतियों की जानकारी दी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. पार्टी के राज्य के लगभग 60 लाख घरों में इस पुस्तक के वितरण का लक्ष्य तय किया है.