21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की नजर में इलाज कराने से इनकार करना सरकारी काम में बाधा

रांची : गोड्डा पुलिस ने सात दिन (16 अप्रैल से 22 अप्रैल) में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और जेवीएम नेताओं के खिलाफ पांच प्राथमिकी दर्ज की है. एक प्राथमिकी गोड्डा थाना में और चार पोड़ैयाहाट थाना में दर्ज की गयी है. दो मामलों में पुलिस ने विधायक प्रदीप यादव को नामजद आरोपी बनाया है. पोड़ैयाहाट […]

रांची : गोड्डा पुलिस ने सात दिन (16 अप्रैल से 22 अप्रैल) में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और जेवीएम नेताओं के खिलाफ पांच प्राथमिकी दर्ज की है. एक प्राथमिकी गोड्डा थाना में और चार पोड़ैयाहाट थाना में दर्ज की गयी है. दो मामलों में पुलिस ने विधायक प्रदीप यादव को नामजद आरोपी बनाया है. पोड़ैयाहाट थाना में 18 अप्रैल को विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ दर्ज कांड संख्या-54/2017 में उन्हें सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोपी बनाया गया है.

यह प्राथमिकी डीडीसी, सिविल सर्जन और एसडीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से डीसी को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गयी है. इसमें प्रदीप यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को उक्त सभी अनशन स्थल पर पहुंचे.

विधायक से इलाज के लिए गोड्डा अस्पताल चलने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं गये. तब उनका बीपी 150/100 पाया गया. चिकित्सक ने बीपी सामान्य होने की दवा खिलायी. दो घंटे बाद बीपी 150/90 पाया गया. इस दौरान वहां पर महिला व बच्चों की भीड़ बढ़ गयी. सभी लाठी-डंडे से लैस थे और प्रदीप यादव के पक्ष में व अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ नारे लगा रहे थे. प्रदीप यादव को एक और मामला (पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या-53/ 2017) में भी अभियुक्त बनाया गया है. आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भड़काउ भाषण देकर 25 लोगों को अनशन पर बैठने के लिए उकसाया. गिरफ्तारी से बचने के लिए भीड़ जुटायी और अति ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर जेनरेटर चलाया और जीडे साउंड बजाया.
विधायक प्रदीप यादव व जेवीएम कार्यकर्ताओं पर सात दिन में दर्ज हुई पांच प्राथमिकी
तारीख थाना-कांड संख्या धाराएं
16 अप्रैल पोड़ैयाहाट-53/2017 224, 353, 120बी, 505, 117 व 34
18अप्रैल पोड़ैयाहाट-54/2017 147, 148, 149, 353 व 120बी.
20 अप्रैल पोड़ैयाहाट-56/2017 147, 148, 149, 353, 427 व 504.
21 अप्रैल पोड़ैयाहाट-57/2017 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506, 379 व 120बी.
22 अप्रैल गोड्डा-83/2017 147, 323, 504, 506 व 353.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें