कई लोगों को फर्जी नियुक्तियां की गयीं. इसके बावजूद भाजपा जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पायी. स्थानीय नीति के अलावा सीएनटी-एसपीटी एक्ट को लेकर झारखंडवासियों में इस सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है. प्रशासनिक स्तर पर आर्थिक दोहन भी हो रहा है.
Advertisement
झारखंड में लोकतंत्र नहीं राजतंत्र चल रहा है : शिबू सोरेन
बेरमो: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि सीएम रघुवर दास से कभी भी झारखंड का भला नहीं हो सकता है. वह एक राजनेता नहीं, बल्कि प्रशासक की तरह राज्य चला रहे हैं. दो साल के कार्यकाल में इस सरकार के प्रति राज्य की जनता का विश्वास टूटा है. श्री सोरेन रांची जाने के क्रम […]
बेरमो: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि सीएम रघुवर दास से कभी भी झारखंड का भला नहीं हो सकता है. वह एक राजनेता नहीं, बल्कि प्रशासक की तरह राज्य चला रहे हैं. दो साल के कार्यकाल में इस सरकार के प्रति राज्य की जनता का विश्वास टूटा है. श्री सोरेन रांची जाने के क्रम में बुधवार को फुसरो नया रोड में रुके थे. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव में सीएम ने छह दिन कैंप किया. प्रधानमंत्री भी आये. पहाड़ियों के बीच स्मार्ट फोन व लैपटॉप बांटे गये.
झारखंडवासियों के लिए शिबू सोरेन हैं अटल बिहारी वाजपेयी की तरह : वहीं, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंडवासियों के लिए शिबू सोरेन भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी की तरह हैं. लेकिन भाजपा ने श्री वाजपेयी को आज जिस हाल में छोड़ दिया है, वैसा झारखंडवासी श्री सोरेन के साथ कतई नहीं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास को शिबू सोरेन पर की गयी टिप्पणी के लिए जनता से माफी मांगना चाहिए. मौके पर झामुमो नेता यदु महतो, सोनाराम हेंब्रम, तपेश्वर महतो, गणेश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement