17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट चिकित्सकों व मरीजों के हित में नहीं है : झामुमो

रांची : झामुमो ने कैबिनेट द्वारा पारित मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध किया है़ पार्टी ने कहा है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में कई तरह की विसंगतियां है़ं पार्टी उस कानून के पक्ष में है, जिसमें चिकित्सकों को सुरक्षा मिले़ इसके साथ ही उत्तेजना में किसी भी संस्थान में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाने का पार्टी […]

रांची : झामुमो ने कैबिनेट द्वारा पारित मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध किया है़ पार्टी ने कहा है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में कई तरह की विसंगतियां है़ं पार्टी उस कानून के पक्ष में है, जिसमें चिकित्सकों को सुरक्षा मिले़ इसके साथ ही उत्तेजना में किसी भी संस्थान में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाने का पार्टी विरोध भी करती है, लेकिन इस मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में केवल अलंकरण है़ं.
पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस एक्ट से ना तो चिकित्सकों को सुरक्षा मिलेगी और ना ही मरीजों का भला होगा़ एक्ट दोनों के हित में नहीं है़ यह नर्सिंग होम और बड़े अस्पताल चलाने वाले कुछ चंद घरानों के लिए कानून लाया गया है़ नर्सिंग होम और अस्पतालों के महंगे भवन की सुरक्षा कैसे हो, इसके लिए एक्ट है़ सरकार पेसेंट-मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लाये़ इससे मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों की सुरक्षा कवर होगी़ झामुमो नेता ने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते है़ं इलाज क्या होगा, किस तरह होगा यह लोगों को बताया नहीं जाता है़ .

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इलाज के दौरान के डॉक्टरों द्वारा परची नहीं दी जाती है़ पार्टी की मांग है कि इसे आवश्यक करते हुए डॉक्टरों की परची के ऑडिट की व्यवस्था हो़ कभी-कभी एक ही इलाज, एक ही तरह की प्रक्रिया और एक ही किस्म की दवा के बावजूद दो निजी अस्पतालों के बिल अलग-अलग होते है़ं झामुमो नेता ने कहा कि चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों के साथ भी न्याय होना चाहिए़ चिकित्सा सेवा मानवता की सेवा है़.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट आया था, लेकिन विधानसभा से प्रवर समिति में भेजा गया़ प्रवर समिति की अनुशंसा भी मानी जानी चाहिए़ झामुमो नेता ने कहा कि एक्ट में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं हुआ, तो पार्टी आंदोलन करेगी़ सड़क से सदन तक इसका विरोध करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें