यह भी कहा गया था कि टैक्स का भुगतान के 45 दिनों के अंदर भवन मालिक को होल्डिंग टैक्स की नयी रसीद होल्डिंग नंबर के साथ उपलब्ध करा दी जायेगी. घोषणा का असर भी हुआ और रांची नगर निगम को होल्डिंग टैक्स मद में 42 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व भी मिला. शहर के 1.36 लाख भवन मालिकों ने नया होल्डिंग नंबर लेने के लिए टैक्स जमा कराया था. इनमें से अब तक केवल 33 हजार लोगों को ही नयी होल्डिंग की रसीदें उपलब्ध करायी गयी हैं. बाकी के लोगों को कब रसीदें उपलब्ध करायी जायेंगी, यह न तो स्पैरो सॉफ्टटेक और न ही नगर निगम की अाेर से कुछ बताया जा रहा है.
Advertisement
ढुलमुल रवैया: नगर निगम नहीं दिखा रहा संजीदगी टैक्स लिया, पर अब तक होल्डिंग नंबर नहीं दिया
नयी नियमावली के तहत होल्डिंग टैक्स भरवाने के लिए रांची नगर निगम ने महीनों हाय-तौबा मचायी. लोगों को जुर्माने का भय दिखाकर टैक्स के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये वसूले भी गये, लेकिन होल्डिंग टैक्स भरनेवाले एक लाख से ज्यादा लोगों को अब तक होल्डिंग नंबर नहीं मिला है. इसके लिए नगर निगम अौर […]
नयी नियमावली के तहत होल्डिंग टैक्स भरवाने के लिए रांची नगर निगम ने महीनों हाय-तौबा मचायी. लोगों को जुर्माने का भय दिखाकर टैक्स के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये वसूले भी गये, लेकिन होल्डिंग टैक्स भरनेवाले एक लाख से ज्यादा लोगों को अब तक होल्डिंग नंबर नहीं मिला है. इसके लिए नगर निगम अौर टैक्स वसूलने वाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक दोनों ही जिम्मेवार हैं, लेकिन इस बाबत कोई स्पष्ट जानकारी लोगाें को नहीं दी जा रही है.
रांची: नयी नियमावली के तहत राजधानी रांची में होल्डिंग टैक्स वसूलने का जिम्मा रांची नगर निगम ने स्पैरो सॉफ्टटेक को सौंपा था. होल्डिंग टैक्स वसूली की प्रक्रिया आठ नवंबर 2016 से शुरू हुई, जो 31 मार्च 2017 तक चली. करीब पांच महीने तक शहर के सभी 55 वार्डों और नगर निगम कार्यालय में एजेंसी ने कैंप लगाकर लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूला. इस दौरान नगर निगम ने घोषणा की कि जो भवन मालिक तय समय तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं, उनसे निगम जुर्माना वसूलेगा.
स्पैरो साॅफ्टटेक द्वारा अब तक 73 हजार आवेदकों का डाटा डिजिटाइज्ड कर लिया गया है. इनमें से 33 हजार लोगों को नया होल्डिंग नंबर जारी कर दिया गया है. कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द सभी आवेदकों के डाटा को डिजिटाइज्ड करे. साथ ही सभी को नया होल्डिंग नंबर जारी करे.
रामकृष्ण कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी, रांची नगर निगम
नंबर लेने के लिए करवानी पड़ रही है पैरवी, कहा जा रहा इंतजार करने को
होल्डिंग टैक्स कैंप के समय जहां लोग लाइन में खड़े होकर टैक्स का भुगतान कर रहे थे, वहीं अब लोगों को अपना होल्डिंग नंबर लेने के लिए पैरवी करवानी पड़ रही है. पैरवी करने के बाद भी कंपनी के सुपरवाइजर लोगों को टरका रहे हैं कि कंपनी पर बहुत लोड है. इसलिए अभी कुछ दिन और इंतजार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement