28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के निदेशक से लेकर ट्रॉली मैन तक को तीन माह से वेतन नहीं मिला

रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से लेकर ट्रॉली मैन को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इन दिनों मरीजों को परामर्श देने के बाद डॉक्टर रोजाना निदेशक से वेतन दिलाने की गुहार लगाने जा रहे हैं. नर्साें व पारा मेडिकल कर्मचारियों को भी वेतन […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से लेकर ट्रॉली मैन को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इन दिनों मरीजों को परामर्श देने के बाद डॉक्टर रोजाना निदेशक से वेतन दिलाने की गुहार लगाने जा रहे हैं. नर्साें व पारा मेडिकल कर्मचारियों को भी वेतन के लाले हैं.
सबसे ज्यादा परेशानी रिम्स के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को रही है, जिन्हें वेतन नहीं मिलने पर उधार मांग कर काम चलाना पड़ रहा है. रिम्स प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को वेतन मिलने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. मंगलवार को रिम्स टीचर्स एसोसिएशन के डॉ प्रभात कुमार ने वेतन नहीं मिलने की समस्या को लेकर निदेशक से मुलाकात की. उन्होंने निदेशक से नियमित वेतन कराने का आग्रह किया. जानकारी के अनुसार रिम्स में नन प्लानिंग के मद में 40 करोड़ का फंड है. रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारियों समेत करीब तीन हजार कर्मचारियों को इसी फंड से वेतन दिया जाता है. इसमें पीजी स्टूडेंट एवं हाउस सर्जन एवं ट्यूटर भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें, तो रिम्स के लेखा विभाग द्वारा वेतन संबंधित कागजात ट्रेजरी को भेजा गया है, लेकिन वहां पर वेतन की फाइल लटकी हुई है.
रिम्स सुरक्षा गार्डों का चार माह से वेतन नहीं : रिम्स के सुरक्षाकर्मियों काे भी चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. सुरक्षा कर्मियों का वेतन कम है, जिसमेंं किसी तरह उनका गुजार होता है. ट्रेजरी में सुरक्षाकर्मियों के वेतन की फाइल भी रुकी हुई है, इसलिए सुरक्षाकर्मियों का वेतन नहीं मिल पाया है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि किसी तरह गुजारा चल रहा है. दुकानदार राशन देने में हिचकिचा रहा है. वहीं, बच्चों के स्कूल का फीस नहीं दे पा रहे हैं.
मुझे भी तीन माह से वेतन नहीं मिला है. डॉक्टर रोज वेतन नहीं मिलने की शिकायत करने आते हैं. मुझे भी खराब लगता है, लेकिन क्या करें. पैसा तो सरकार से पास हो कर आना है. हमारे स्तर से कोई पेंडिंग नहीं है.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें